भागवत कथा के बाद भंडारे का आयोजन

भुइयन देवी मंदिर पर आज भंडारे का आयोजन

 भागवत कथा के बाद भंडारे का आयोजन

लखनऊ। भुइयन देवी मंदिर सेवा समिति माल्हपुर आदर्श नगर दुबग्गा के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसके बाद सप्ताह ज्ञान यज्ञ 20 से 26 मार्च को हवन करके समापन एवं 27 मार्च को भंडारे का आयोजन किया है। ये जानकारी प्रदीप कुमार वर्मा, समाचार पत्र वितरक अध्यक्ष ने दी।

उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा व्यास पंडित आचार्य शुभम मिश्रा (नैमिष धाम) के करकमल द्वारा कथा की गई। आदर्श नगर मल्हपुर के क्षेत्र वासियों एवं समिति के सहयोगी ने प्रत्येक दिन अपना अमूल्य समय देकर श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया एवं भगवान के चरणों में काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

f998d5cf-7fd5-4986-8612-b757be502f28

इस कार्यक्रम के निवेदक सत्य प्रकाश दीक्षित (समाचार पत्र वितरक), सौरभ शुक्ला (ज्वाला) एवं आचार्य राजेश शुक्ला, प्रदीप कुमार वर्मा, संजय अवस्थी, अंकुर दिक्षित, राजेंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित हुए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां