26 मार्च से 05 अप्रैल तक 08 विकासखण्डों में लगेंगे एक दिवसीय रोजगार मेले
बदायूं। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मार्च से 05 अप्रैल तक जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूं के तत्वाधान में जनपद के 08 विकासखण्डों में एक-एक दिवसीय रोजगार मेला जीडीएक्स सिक्योरिटी कम्पनी प्रा.लि. नोयडा द्वारा आयोजन किया जा रहा है। इस कम्पनी द्वारा सुरक्षा कार्यों के लिए शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्थाई रोजगार दिये जाने हेतु 08 ब्लाकों में पंजीयन शिविर में रोजगार पंजीकरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 08 ब्लाकों में जगत, इस्लामनगर, सहसवान, कादरचौक, उझानी, वजीरगंज, दातागंज, अम्बियापुर 100-100 पद रिक्त हैं। 26 मार्च को विकास खण्ड जगत, 27 मार्च को इस्लामनगर, 28 मार्च सहसवान, 29 मार्च कादरचौक, 02 अप्रैल उझानी, 03 अप्रैल वजीरगंज, 04 अप्रैल दातागंज व 05 अप्रैल को विकास खण्ड अम्बियापुर में होगा। उन्होंने बताया कि कम्पनी में शिक्षित युवकों के लिए हाईस्कूल पास व शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। सिक्योरिटी गार्ड के लिए हाईस्कूल पास उम्र 19 से 45 वर्ष कद 168 सेमी वजन 55 किलो एवं सुपरवाइजर पद हेतु योग्यता इण्टर पास व कम्प्यूटर ज्ञान, उम्र 21 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने बताया कि शिक्षित बेरोजगारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त करा रही है। अतः समस्त अभ्यर्थियों से अपील है कि वे अपने सभी प्रमाण पत्रों एवं शैक्षिक योग्यता वॉयोडाटा सहित अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठायें। रोजगार मेला उ.प्र. शासन की महत्वाकांक्षी योजना है।
टिप्पणियां