महिलाओं के सम्मान लाया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम

महिलाओं के सम्मान लाया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम

मलिहाबाद, लखनऊ। विकास खण्ड परिसर में आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक जयदेवी कौशल ने कहा कि दीन दयाल अंत्योदय योजना (एनआरएलएम) भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण गरीब महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है। साथ ही सामाजिक एवं आर्थिक विकास कर जीवन यापन का बेहतर अवसर प्रदान करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 करोड़ समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने जा रहे है। जिन्हें सरकार द्वारा ऋण दिया जाएगा।
 
जिससे वह व्यापार कर आत्मनिर्भर बनेगी। मिशन के अंतर्गत समूहों के गठन के उपरांत 2500 रुपऐ प्रति समूह की दर से स्टार्टअप फण्ड दिया जायेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार महिलाओं के हितों में अनेकों योजनाएं चला रही है। जिससे महिलाएं लाभान्वित हो रही है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम के आने से अब महिलाओं को 33%आरक्षण मिलेगा।
 
संघ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिये महिला मुखिया बनाकर उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा है। अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर आशू ने कहा कि महिलाओं को समूहों के जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराये जा रहे है। इससे आज महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।  इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि काकोरी शिशिर यादव, मण्डल अध्यक्ष मलिहाबाद आशीष द्विवेदी, काकोरी मण्डल अध्यक्ष रविराज लोधी, ज्ञानी पाल, बीडीओ मलिहाबाद रवीन्द्र मिश्रा, बीडीओ माल सर्जना श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत शिवओम, एडीओ आईएसबी केके गौतम, एडीओ कृषि मानवेन्द्र सिंह सहित ब्लाक का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश