जनप्रतिनिधियों के अधिकारो को दिलाना मेरा कर्तव्य : राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

विकास खंड ऊँचाहार, रोहनियां, गौरा व जगतपुर के पंचायत प्रतिनिधियों का आयोजित किया गया सम्मेलन

जनप्रतिनिधियों के अधिकारो को दिलाना मेरा कर्तव्य : राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्य कराये जाने की रूप-रेखा तैयार कर मंत्री को सौंपी

06RBL01रायबरेली। ऊँचाहार विधान सभा क्षेत्र के विकास खंड ऊँचाहार, रोहनियां, गौरा व जगतपुर के पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि  मैने सदैव ही जनप्रतिनिधियों की मांग पर करोडों के विकास कार्य कराये है। जिले की ऐसी कोई ग्राम सभा नही है जहां मेरे द्वारा करोड़ो के विकास कार्य न कराये गये हो। राज्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के अधिकारो को दिलाना मेरा कर्तव्य है, सभी जाति, धर्म के लोगो के लिये सदैव सेवारत रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि हारी हुई बाजी जीतकर ही दम लूंगा।

प्रतिनिधि सम्मेलन को दो पालियों में रखा गया था। पहली पाली में ऊँचाहार व रोहनियां, दूसरी पाली में गौरा व जगतपुर के पंचायत प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में शिरकत की। पंचायत प्रतिनिधियों में अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्य कराये जाने की रूप-रेखा तैयार कर मंत्री दिनेश प्रताप को अवगत कराया। जिस पर मंत्री ने सभी विकास कार्यो को सहजता से स्वीकार करते हुए कहा कि मैने पहले भी प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये विकास कार्यो को अमली-जामा पहनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।

कहा कि आप लोगो द्वारा दिये गये सुझाव और विकास कार्य करायें जाने के लिये जो कार्याे की रूप-रेखा सौंपी गयी है उसे शीघ्र ही पूरा कराया जायेगा। इस अवसर पर आये हुए सभी पंचायत प्रतिनिधियोंमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सम्मानित किया। साथ ही इतनी बड़ी संख्या में सम्मेलन में भाग लेने के लिये उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहें।  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी  गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब