तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से मोपेड सवार की मौत
औरैया। जिले के दिबियापुर नगर के सहायल रोड पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में युवक कीहो गई। मैनपुरी निवासी आशीष, जो एक शादी समारोह में शामिल होने अबाबर गांव आया था। अपने साथी के साथ मोपेड पर दिबियापुर बाजार जा रहा था। सहायल रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी मोपेड को टक्कर मार दी।
हादसे में आशीष (25) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस दोनों को सीएचसी दिबियापुर ले गई। जहां चिकित्सकों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। घायल साथी का अस्पताल में उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फरार पिकअप चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टिप्पणियां