मलिहाबाद हत्याकांड: हत्यारा फरार एक लाख का ईनाम घोषित,भाई हिरासत में
मंगलवार महिला का अपरहण,रेप और हत्या का मामला, -एक हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले,आरोपी का भाई गिरफ्तार,ऑटो रिक्शा बरामद
लखनऊ। मंगलवार मलिहाबाद इलाके में ऑटो ड्राइवर द्वारा महिला का अपरहण रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने पड़ताल ते कर दी है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या के आरोपी ऑटो ड्राइवर और अन्य की तलाश में मुख्य क्राइम ब्रांच के साथ पूर्वी, पश्चिमी और मध्य जोन की विशेष टीम और सर्विलांस समेत छह पुलिस टीमें लगाई गई हैं। इसके साथ ही पुलिस ने फरार आरोपी पर एक लाख का ईनाम घोषित कर दिया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए ऑटो चालक के भाई दिनेश कुमार को हिरासत में लिया है। वहीं घटना में इस्तेमाल किया गया ऑटो (ई रिक्शा) भी बरामद कर लिया है
जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने आलमबाग बस अड्डे से लेकर मलिहाबाद तक एक हजार से अधिक सीसी कैमरे खंगाले हैं। जिसमें दस स्थानों पर संदिग्ध ऑटो दिखा है। इसके अलावा विभिन्न स्टैंड से 100 से अधिक ऑटो चालकों को पकड़कर पूछताछ की गई। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। दूसरी तरफ डीसीपी क्राइम कमलेश कुमार दीक्षित ने गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पड़ताल में पता चला है कि महिला के लापता होने पर पीआरवी 6365 के पुलिस कर्मियों ने इंस्पेक्टर मलिहाबाद को दो बार फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। पुलिस कर्मियों ने थाने के सीयूजी नंबर पर सम्पर्क किया। जिसके बाद पुलिस करीब साढ़े चार बजे थाने से पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहीं पुलिस को यह भी पता चला है कि ऑटो चालक आलमबाग बस स्टैंड से 35 किलोमीटर दूर मलिहाबाद के भदवाना इलाके में ले गया। यहां बाग में रेप के बाद उसका मर्डर कर दिया। पुलिस ने मामले में हत्यारे ऑटो ड्राइवर के भाई को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार मुख्य आरोपी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ ऑटो में गांव का एक व्यक्ति रामू कैमरे में कैद हुआ है। वहीं पड़ताल में पता चला है कि आलमबाग बस स्टॉप से मिले सीसीटीवी में महिला ऑटो ड्राइवर के साथ जाते दिखी है। वह उससे बात भी कर रहा था। महिला चिनहट जाने की बात कहकर ऑटो पर बैठी थी। ड्राइवर चारबाग की तरफ न जाकर नहरिया से बाएं मुड़ने की जगह दाहिने मुडकर मलिहाबाद की तरफ चला गया। महिला के चारबाग की तरफ से जाने की बात पूछने पर उसको ओवर ब्रिज का काम दिखा कर पूरे रास्ते मेट्रो के काम के चलते शहर में डायवर्जन की बातों में उलझा कर रखा। जिसके बाद वह आलमबाग, पारा, ठाकुरगंज, दुबग्गा, काकोरी थाने की सीमा पार करते हुए मलिहाबाद पहुंचा। आम के बाग़ में रेप किया फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज की टाइमिंग से साफ है कि चालक ने 20 मिनट में महिला की रेप के बाद हत्या कर दी। साथ ही इसी समय में उसके जेवर उतारने से लेकर ऑटो को 100 मीटर बैक करके वापस ले गया या गांव के अंदर वाली रोड से होते हुए भागा। क्योंकि जिस जगह पर महिला का शव मिला वहां पर आटो को रात के वक्त मोड़ना असंभव है। महिला जिस जगह की लोकेशन 2:35 बजे भेजी थी उसके तीन मिनट तक उसका फोन चालू रहा। इससे साफ है कि चालक और उसके बीच संघर्ष हुआ होगा। इसके बाद चालक अंधे की चौकी के पास एक अस्पातल के सीसीटीवी में 3:24 बजे लौटते वक्त कैद हुआ। यहां पर वह 2:07 मिनट पर जाते हुए दिखा था। जिससे साफ है कि यहां से उसको घटना स्थल तक जाने में करीब 28 मिनट लगे और आने में भी यही वक्त लगा होगा। उसने 2:35 बजे से 2:56 के बीच (21 मिनट) पूरी घटना को अंजाम देकर भाग निकला। पुलिस की जांच में सामने आया है कि घटना स्थल तक आने के आलमबाग से दो रास्ते हैं। एक दुबग्गा से कसमंडी चौकी होते हुए और दूसरा मलिहाबाद-रहीमाबाद से होते हुए। आरोपी आलमबाग से पारा तिकुनिया पुलिस चौकी, रिंग रोड पुलिस चौकी, भूहर पुलिस चौकी, अंधे की पुलिस चौकी से कसमंडी पुलिस चौकी होते हुए घटना स्थल पहुंचा। जहां से उसी रास्ते से होते हुए दुबग्गा तक जाते हुए दिखा। जिसके बाद उसका पता नहीं हुआ।
टिप्पणियां