‘मैत्री’ फेलोशिप शुरू, भारतीय छात्रों को ऑस्ट्रेलिया में शोध का मिलेगा अवसर

‘मैत्री’ फेलोशिप शुरू, भारतीय छात्रों को ऑस्ट्रेलिया में शोध का मिलेगा अवसर

लखनऊ। ऑस्ट्रेलिया जल्द ही ‘मैत्री’ फेलोशिप कार्यक्रम शुरू करेगा, जिसके तहत भारतीय शोधकर्ताओं को ऑस्ट्रेलिया में एक थिंक-टैंक में छह महीने से दो साल तक का समय बिताने का मौका मिलेगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज में मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने इसकी घोषणा की।

वोंग ने बताया कि 'मैत्री' फेलोशिप के तहत भारतीय छात्र उनके देश के किसी भी थिंक-टैंक में छह महीने से दो साल तक बिता सकेंगे और साथ ही ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ता भी भारतीय संस्थानों में इतने ही समय के लिए शोध कर सकेंगे।

वोंग ने कहा थिंक टैंक और नागरिक समाज समूह न केवल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच, बल्कि हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। भारत के आधिकारिक दौरे पर आई वोंग ने इससे पहले नई दिल्ली में भारत-ऑस्ट्रेलिया ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लिया। उन्होंने विदेश मंत्रियों के फ्रेमवर्क डायलॉग के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की जिस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत होते संबंधों में शिक्षा क्षेत्र का भी महत्वपूर्ण योगदान है। मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने घोषणा की थी कि ‘ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा योग्यता मान्यता तंत्र’ को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा था कि अब भारतीय डिग्रियों को ऑस्ट्रेलिया में मान्यता दी जाएगी।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन50 हस्तशिल्पियों को उन्नत टूलकिट वितरित   सिद्धार्थ नगर आज के यांत्रिक युग में...
भाजपा अपने वादों पर नहीं उतर पाई: शिवपाल सिंह यादव
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक से की मुलाकात
अब भोपाल होगा भिक्षावृत्ति मुक्त, गठित आठ दल करेंगे शहर का भ्रमण
मंत्री ने दिव्यांगजनों के बीच किया मोटर युक्त बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण
पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हुई तैयारी बैठक