महिला सभा ने मोदीनगर में PDA पंचायत कर चुनाव का बिगुल बजाया
गाजियाबाद, (तरूणमित्र)
समाजवादी महिला सभा द्वारा विधानसभा मोदीनगर में किया गया PDA पंचायत का आयोजन, आज दिनांक 8 /02 /2024 को समाजवादी पार्टी जिला गाजियाबाद महिला सभा द्वारा मोदीनगर में PDA जन पंचायत का आयोजन किया गया सभा में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी महिला सभा की प्रदेश महासचिव मधु चौधरी उपस्थित रहीं। PDA जन पंचायत का आयोजन जिला अध्यक्ष महिला सभा रश्मि चौधरी शहनाज अल्वी विधानसभा अध्यक्ष मोदीनगर के नेतृत्व में किया गया। जन पंचायत में बड़ी संख्या महिलाएं उपस्थित रही सभी ने एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव और इंडिया गठबंधन को आगामी लोकसभा चुनाव में जीतने का प्रण लिया। PDA पंचायत में मुख्य रूप से मधु चौधरी (प्रदेश महासचिव महिला सभा) रश्मि चौधरी (जिला अध्यक्ष महिला सभा गाजियाबाद) किरण चौधरी ,शशि कश्यप ,शहनाज, रेखा ,सोना संजीदा बानो, सौदान गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां