हिंदी भवन में "तुम्हे कौन सा रंग पसंद है" के नाट्य मंचन का आयोजन किया : ललित 

हिंदी भवन में

गाजियाबाद। लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन, गाजियाबाद में नाटक "तुम्हे कौन सा रंग पसंद है" का मंचन कानपुर की नाट्य वास्तु एवं सामाजिक संस्था ने किया। डी. के.के. भ्रष्ट अधिकारी हैं जिसे एक प्रोजेक्ट पास करने के लिए लाखों रुपए रिश्वत मिलती है। वह एक कंपनी के विजिट पर आया हुआ है और एक होटल में ठहरा है। शीशा देखते हुए अचानक उसे एहसास होता है कि शीशे के अंदर  कोई है। लेकिन वह समझ नहीं पाता कि वो कौन है। कमरे में अजनबी के रूप में उसका अंतर्मन ही मौजूद होता है। अजनबी यानी उसका अंतर्मन डीके को गलत काम न करने के लिए चेतावनी देता है। लेकिन डीके समझ नहीं पाता और  उलझता चला जाता है ।

इसी के साथ सामाजिक, मानवीय व पारिवारिक मूल्यों के ह्रास की परतें खुलती चली जाती हैं। डीके के रूप ने प्रवीन अरोड़ा व अजनबी के रूप में कामेश सेठी ने उत्कृष्ट अभिनय किया है। गुरजीत सिंह ने नौजवान के अभिनय के साथ संगीत भी दिया है। कृष्णा वेटर के रूप में अच्छे हैं। जबकि प्रकाश संचालन अश्वनी मक्खन ने किया। अंत में पुलिस उपायुक्त नगर राजेश कुमार सिंह एवं हिंदी समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल एवं महामंत्री सुभाष गर्ग ने नाटक के अभिनेता व निर्देशक प्रवीन अरोड़ा को सम्मानित किया।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां