कुशीनगर : एडीजी के निर्देश का गांव में दिखा असर प्रधान ने लगवाया त्रिनेत्र कैमरा
नेबुआ नौरंगिया प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने प्रधान लल्लन गुप्त का किया उत्साहवर्धन
कुशीनगर, तरुण मित्र। शुक्रवार को जनपद के दौरे पर आए अपर पुलिस महानिदेशक जोन गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा जनपद के नगर से लेकर प्रत्येक गांव में चेयरमैन व ग्राम प्रधानों से सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए अपील किये थे, जिसका असर जिले के विशुनपुरा विकासखंड क्षेत्र एवं नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवा गोइती के बीरबल छपरा में चरितार्थ होते सबसे पहले दिखा।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां