कुशीनगर : एडीजी के निर्देश का गांव में दिखा असर प्रधान ने लगवाया त्रिनेत्र कैमरा

कुशीनगर : एडीजी के निर्देश का गांव में दिखा असर प्रधान ने लगवाया त्रिनेत्र कैमरा

नेबुआ नौरंगिया प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने प्रधान लल्लन गुप्त का किया उत्साहवर्धन

कुशीनगर, तरुण मित्र। शुक्रवार को जनपद के दौरे पर आए अपर पुलिस महानिदेशक जोन गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा जनपद के नगर से लेकर प्रत्येक गांव में चेयरमैन व ग्राम प्रधानों से सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए अपील किये थे, जिसका असर जिले के विशुनपुरा विकासखंड क्षेत्र एवं नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत  सिसवा गोइती के बीरबल छपरा में चरितार्थ होते सबसे पहले दिखा। 

एडीजी के आदेश का अनुपालन में अपने नैतिक मूल्यों का निर्वहन करते हुए ग्राम प्रधान लल्लन गुप्त द्वारा गांव के बीरबल छपरा, प्राथमिक विद्यालय तीन मोहनी चौक पर त्रिनेत्र सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया। इसकी जानकारी होने पर थाना नेबुआ नौरंगिया प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह गांव में पहुचे और ग्राम प्रधान का उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा ग्राम प्रधान के कार्यो की सराहना करते हुए प्रधान को सम्मानित कर उत्साहवर्धन बढ़ाया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सिंह ने कहा कि त्रिनेत्र सीसीटीवी कैमरा हर किसी को अपने नजर से देखती हैं,जिससे आमजन सुरक्षित महशुस करते हैं, इसके साथ ही अराजक तत्वों और अपराधी किसी प्रकार की हरक्कत हो  अपराध करने से भयभीत खाते हैं। त्रिनेत्र कैमरा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी सहायक साबित हो रही है। किसी भी तरह की घटनाओं को सीसीटीवी कैमरा की मदद से खुलासा हो सकती हैं। मौके पर उपस्थित गांव की जनता द्वारा भी ग्राम प्रधान के कार्यो की सराहना की गयी। 
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक हर्ष वर्धन सिंह, मुख्य आरक्षी अरविंद शर्मा, अरविंद यादव, अखिलेश थाना नेबुआ नौरंगिया ग्राम प्रधान लल्लन गुप्त,भाजपा कार्यकर्ता अनिल राय, संजय राय, नथुनी गौड़, रामाश्र्य सिंह, अदालत अहमद, चंद्रिका गुप्ता, मुस्तकिम अंसारी, रविंद्र यादव, मुस्ताक अहमद, रमजान अंसारी, सुरेंद्र गुप्ता, सुजीत जायसवाल, राजेश शर्मा, नसुरुद्दीन अंसारी, राजन गुप्ता, काशीम अली, बुधई मियां, राजेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, अमरजीत यादव इत्यादि दर्जनों सम्मानित जनता मौजूद रहे। 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला युवक का शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला युवक का शव
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में घर से सौ मीटर दूर आम...
नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत में उमड़े श्रद्धालु
फतेहाबाद : वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी का आरोपी गुरूग्राम से गिरफ्तार
अभाविप ने कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की
गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में नए सत्र में छात्रों के प्रवेश पर रोक, हाइकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा बच्चों का क्या है दोष
पिस्टल और तमंचे के साथ दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
फरीदाबाद : संगठन के लिए कार्यकर्ताओं का अनुशासित व निष्ठावान होना आवश्यक : सोहन पाल सिंह