1 जुलाई तक चलेगी जोधपुर-मऊ जं ग्रीष्मकालीन स्पेशल
लखनऊ। गर्मी की छुट्टियों में राजस्थान जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने जोधपुर-मऊ जं ग्रीष्मकाल स्पेशल वाया लखनऊ ट्रेन का संचालन 15 जून से 1 जुलाई तक करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नम्बर-04823 जोधपुर - मऊ जं ग्रीष्मकालीन स्पेशल जोधपुर से शनिवार 15 से 29 जून तक 3 फेरे के लिए शाम 5:30 बजे रवाना होगी जो लखनऊ दूसरे दिन दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव के बाद रवाना होकर मऊ देर रात्रि 11:20 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 04824 मऊ जं - जोधपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल मऊ जं से सोमवार 17 जून से 01 जुलाई तक तड़के 4 बजे रवाना होगी जो लखनऊ पूर्वान्ह 11:40 बजे तथा जोधपुर दूसरे दिन सुबह 8:55 बजे पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन पीपाड़ रोड जं, गोटन, मेड़ता रोड जं, रेन, डेगाना जं, मकराना जं, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा जं, जयपुर जं, गाँधी नगर जयपुर, बाँदीकुई जं, भरतपुर जं, मथुरा जं, हाथरस सिटी, कासगंज जं, फरुर्खाबाद जं, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, अयोध्या धाम जं, शाहगंज जं, खोरासन रोड, आजमगढ़ व मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं पर रूकेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 10-शयनयान श्रेणी, 04 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित, 02-सामान्य श्रेणी, 02-एसएलआर सहित कुल 18 कोच होंगे। सीनियर डीसीएम ने बताया कि यात्रियों से अनुरोध है कि उपरोक्त रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए कृपया रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल करें अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट देखें।
टिप्पणियां