जांबाज इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने सहारनपुर को जलने से बचाया

नरेंद्र शर्मा ने गौरक्षक नेता की निकाली हेकड़ी, किया गिरफ्तार

जांबाज इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने सहारनपुर को जलने से बचाया

नैशनल हाईवे पर जानवरों के  कंकाल रखकर सड़क को किया था जाम

टीपू कुरैशी से सड़क जाम करने के विश कंबोज उर्फ शैंकी ने लिए थे पचास हजार

मुर्दा मवेशी व गोकशी करने वालों से लेता था कंबोज मंथली

मुरादाबाद के ग्राम भीकमपुर में जन्मे नरेंद्र शर्मा ईमादार छवि के अधिकारी है

विजय शर्मा

हापुड़ 25 मार्च (तरुण मित्र) कहावत है की कौवे के कोसने से ढोर नहीं मरा करते ऐसा ही नजारा सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र के अंबाला हाईवे पर देखने को मिला जहां एक सिरफिरे नेता ने अपने आप को हिंदूवादी गौरक्षक बताते हुए गोवंश के कंकाल रखकर हाइवे जाम कर दिया फिर क्या था जैसे ही हाईवे जाम की सूचना  सरसावा कोतवाल नरेंद्र शर्मा को मिली नरेंद्र शर्मा तत्काल में फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और हिंदूवादी नेता को जाम खोलने के लिए समझाने लगे जिस पर हिंदूवादी कहने वाला नेता आग बबूला हो गया फिर क्या था तभी इंस्पेक्टर ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया तो पता चला नैशनल हाईवे पर जो जाम लगाया गया वह पैसे की खातिर, अपने दोस्त के दुश्मनों को सबक सिखाने व पुलिस की छवि को धूमिल करने की नियत से  लगाया गया है इतना सुनते ही नरेंद्र शर्मा हिंदूवादी नेता विश काम्बोज को पकड़ते तभी वह मौके से फरार हो गया हालांकि बाद में पुलिस ने उसे अंबाला रोड़ से गिरफ्तार कर लिया। 

सरसावा कोतवाल नरेंद्र शर्मा ने बताया कि विश काम्बोज अपने आप को हिंदूवादी गौरक्षक से जुड़ा नेता बताता है जो राधा गोपाल नगर नुमाइश कैंप थाना कोतवाली नगर सहारनपुर का रहने वाला है जिसे जानवरों के कंकाल उसके दोस्त टीपू कुरैशी निवासी 62 फुटा रोड़ इंद्रा चौक ने यह कहकर दिए थे कि तुम्हें सरसावा क्षेत्र में हाईवे पर पुलिस पर दबाव बनाकर नारेबाजी करनी है इसके बाद मैं मौके पर पहुंचकर पुलिस को उन लोगो के नाम बता दूंगा जिन लोगो से मेरी रंजिश चल रही है ऐसा करने से वो लोग जेल चले जायेंगे इसके बदले में आपके मुंह मांगी रकम दूंगा फिलहाल 50 हजार रुपये मुझे टीपू कुरैशी ने बतौर पेशगी दिए बाकी उनके उन लोगो के जेल जाने के बाद देगा। इस घटना से एक बात तो साबित होती है कि इस घटना के पीछे कोई ना कोई सफेद पोश धारी नेता जरूर है जो नहीं चाहता कि कोतवाल नरेंद्र शर्मा की छवि साफ सुधरी बनी रहे इसलिए कहते हैं कौवे के कोसने से ढोर नहीं मरा करते।

ईमानदार छवि
इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ईमानदार छवि के अधिकारी है उनके चार्ज लेते ही बदमाश शहर से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं जितने भी शहर में गलत कार्य होते है उनमें पूर्णतय: विराम लग जाता है और हमेशा गरीबों की मदद करते हैं चाहे वह पक्ष हो या विपक्ष का व्यक्ति हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

नरेंद्र शर्मा के ट्रांसफर होने पर लोगों ने की सड़क जाम
ऐसा ही एक किस्सा जनपद हापुड़ का है जहां एक बार नरेंद्र शर्मा  को किसी मामले में चार्ज से हटा दिया था जैसे इसकी सूचना जनता को लगी तो उस क्षेत्र की महिला, पुरुष व बच्चों ने  सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया हंगामा इतना बड़ा की उसे समय के कप्तान ने खुद देवेंद्र शर्मा को फोन कर मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने की बात कही जिस पर नरेंद्र शर्मा ने आदेश का पालन करते हुए महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को समझाते हुए जाम खुलवाया।

अब तक थाना इंचार्ज के रूप में तैनाती
जनपद मथुरा के थाना सुरीर, जिला गाजियाबाद के भोजपुर, कवि नगर, विजय नगर,मोदीनगर में बतौर थानाध्यक्ष रहे वही  जनपद हापुड़ के थानाध्यक्ष के रूप में हापुड़ देहात, थाना हाफिजपुर, थाना सिंभावली, थाना बाबूगढ़, थाना धौलाना, बुलंदशहर जिले में शिकारपुर, कोतवाली सिटी, स्याना, कोतवाली देहात, खुर्जा नगर, मेरठ के सिविल लाइन, थाना जानी, सरूरपुर, दौराला, रामपुर, मनिहारन व वर्तमान में सहारनपुर के सरसावा में बतौर कोतवाल तैनात है।

खुलासा
घटना जनपद हापुड़ के थाना धौलाना की है जहां एक युक्ति के साथ बलात्कार कर हत्या कर हत्या की सूचना मिली थी सूचना मिलने के उपरांत नरेंद्र शर्मा ने 2 घंटे मात्रा में ही इस घटना का सफल अनावरण करते हुए दूध का दूध पानी का पानी कर बदमाशों को सलाखो के पीछे भेजने का कार्य किया था।

घटना बझेड़ा कला जनपद हापुड़ की है जहां कोतवाल नरेंद्र शर्मा को सूचना मिली कि बदमाशों द्वारा एक दंपत्ति की हत्या कर बदमाश लूट कर फरार हो गए है जिसका नेतृत्व करते हुए नरेंद्र शर्मा ने मात्र डेढ़ घंटे में घटना का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिस पर गांव वालों ने नरेंद्र शर्मा को पटका पहनाकर बधाई दी।

वर्तमान तैनाती तक करीब 100 अज्ञात लूट की घटनाओं का सफल अनावरण, 25 हत्याओ व करीब डेढ़ सौ चोरी का सत प्रतिशत चोरी का माल व घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम कर चुके है।

डीजीपी द्वारा सम्मानित
डीजीपी उत्तर प्रदेश द्वारा सराहनीय कार्य करने के लिए उनके निर्देश पर एसएसपी मेरठ द्वारा नरेंद्र शर्मा को सिल्वर मेडल  देकर सम्मानित किया जा चुका हैं। इसके अलावा व्यापार मंडल, रोटरी क्लब, प्रेस क्लब, भारतीय दहेज मूलन संस्था, भारतीय किसान यूनियन जैसे संस्था के पदाधिकारी श्री शर्मा को सम्मानित कर चुके है।

Tags: Hapur  

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब