विधायकों को बसों से अयोध्या दर्शन कराना सौभाग्य है: परिवहन मंत्री
लखनऊ। प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने रविवार को विधानसभा गेट संख्या 01 और 03 से अयोध्या के लिए रवाना होने वाली वोल्वो बसों से अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने जाने वाले विधानसभा सदस्यों का स्वागत किया और साथ में अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने गए।
उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में बने भव्य और दिव्यराम मंदिर के दर्शन का अवसर मिला है। बताया कि विधानसभा सदस्यों को श्री राम मंदिर अयोध्या धाम दर्शन के लिये परिवहन निगम की वॉल्वो बस सेवाओं द्वारा रवाना किया गया।
इस मौके पर प्रमुख सचिव परिवहन वेंकेटेश्वर लूृ, एमडी रोडवेज मासूम अली सरवर, रोडवेज मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन-सड़क सुरक्षा पुष्पसेन सत्यार्थी, आरटीओ प्रशासन लखनऊ उदयवीर सिंह, आरटीओ प्रवर्तन लखनऊ संदीप कुमार पंकज, आरएम लखनऊ रीजन आरके त्रिपाठी, एआरटीओ प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी, एआरटीओ प्रवर्तन लखनऊ अमित राजन राय व एआरटीओ देवां रोड हिमांशु जैन और संभागीय निरीक्षक टीपीनगर आरटीओ कार्यालय प्रशांत कुमार सहित परिवहन विभाग और यूपी रोडवेज के अधिकारीगण मौजूद रहे।
टिप्पणियां