हूटर व शीशे पर काली फिल्म के खिलाफ चला सघन चैकिंग अभियान 

हूटर व शीशे पर काली फिल्म के खिलाफ चला सघन चैकिंग अभियान 

ललितपुर। शहर में अब चार पहिया वाहनों पर अवैध तरीके से हूटर लगाने और शीशे पर काली फिल्म का प्रयोग करने पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। अवैध हूटरों और काली फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ गुरूवार को वृहद अभियान चलाया गया।
 
इस दौरान अवैध हूटर लगाने और काफी फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करते हुये अवैध हूटर व काली फिल्म को हटवाया गया। इस दौरान टीएसआई आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि शासनादेश के अनुरूप चार पहिया वाहनों पर हूटर लगाने का अधिकार आमजन को नहीं होता है, लेकिन कुछ लोग रौब गालिब करने के लिए गाडिय़ों पर हूटर लगा लेते हैं, जो कि गलत है।
 
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कार के शीशे में काली फिल्म लगाना भी सही नहीं है। कार्यवाही के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 चालकों के खिलाफ चालान किया गया। इसके अलावा स्टंटिंग करते हुये 3, बिना हेलमेट लगाये वाहन चलाने पर 47, तीन सवारी बैठाकर मोटर साइकिल चलाने पर 27, मॉडीफाइड साइलेंसर लगाकर गाड़ी चलाने वाले दो, अवैध हूटर लगाने वाले 8 वाहन चालकों एवं काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले 14 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी।
Tags: Lalitpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां