लखनऊ में कितने 'ब्लैक स्पॉट', मंडलायुक्त कार्यालय बना अनजान!
सड़क सुरक्षा को लेकर मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने की अहम बैठक
By Harshit
On
- ब्लैक स्पॉट का सटीक आंकड़ा दे पाने में दिखी असमर्थता
लखनऊ। सड़क सुरक्षा को लेकर मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने मंगलवार को अपने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। पूर्व में हुई बैठकों में मंडलायुक्त ने जिलाधिकारियों को ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। इसी को लेकर मंगलवार दोबारा बैठक हुई।
मंडलायुक्त कार्यालय से जारी प्रेस नोट में कहीं भी ब्लैक स्पॉट की संख्या का जिक्र नहीं था। जिज्ञासावश तरुणमित्र कार्यालय ने मंडलायुक्त कार्यालय में तैनात उनके स्टॉफ आनंद सिंह से सम्पर्क किया जिनका साफ कहना था कि सभी जिलों में कितने ब्लैक स्पॉट है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। हलांकि उनका यह भी कहना है कि ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करके उसका निस्तारण करा दिया जाता है। लेकिन वर्तमान में कितने ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उनका निस्तारण किया गया उसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। इतना ही नहीं इससे ठीक पूर्व मंडलायुक्त के सीयूजी मोबाइल पर भी संपर्क किया गया मगर कई कॉल जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। देर शाम खबर लिखे जाने तक जवाब में कोई कॉल नहीं आया।
दरअसल, मंडलायुक्त ने सभी जिले के अधिकारियों के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक की। जिसमें अधिकारियों ने बताया आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस, लोक निर्माण विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर लिया गया है। ब्लैक स्पाट्स को चिन्हित करने के साथ ही टीम द्वारा उसके निदान के लिये साइनेज लगाना, सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाना, सड़क की मरम्मत करना, डिवाइडरों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगवाना, ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करना आदि का विवरण तैयार कर एक कार्य योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। लेकिन कुल कितने ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गए हैं, इसकी जानकारी कहीं भी नहीं दी गई। इन ब्लैक स्पॉटों के चिन्हित करने के साथ ही सड़क चौड़ीकरण,सड़क मरम्मत, डिवाइडरों के निर्माण, लाइट की व्यवस्था आदि के लिए कितने बजट आदि की आवश्यकता पड़ेगी इसकी जानकारी भी नहीं थी।
हालांकि बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत कार्य योजना के अनुसार सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट्स के निदान के लिए निर्देश जारी कर दिए। इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट को प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराये जाने के साथ ही सड़कों के अवैध कट तत्काल बन्द कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर आयुक्त प्रसाशन राधेश्याम, मंडल के सभी जिलाधिकारी, पीडब्लूडी, आरटीओ व पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:51:54
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
टिप्पणियां