गोरखपुर महोत्सव 2024 : 'वेस्टर्न ट्रैगोपैन बर्ड' एवं 'वेनेसिंग वल्चर' फिल्म को मिली सराहना
- योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में वाइल्डलाइफ फिल्मों नि:शुल्क प्रदर्शन
- धरती की रक्षा का वन्यजीव प्रेमियों ने लिया संकल्प, क्विज के प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र
- फिल्मों का समापन शनिवार को, दिखाई जाएगी ग्यामो एवं क्लाईमेट एग्रीकल्चर फिल्म
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव 2024 में सूबे के सबसे बड़े ‘वाइल्ड लाइफ, इको टूरिज्म, पर्यायरण एवं एवं जलवायु परिवर्तन’ पर फिल्मोत्सव में शुक्रवार को फिल्म निर्माता निर्देशक माइक हरिगोविंद पाण्डेय की फिल्म वेनसिंग वल्चर, वेस्टर्न ट्रैगोपैन बर्ड और पौंगडैम वन्यजीव अभ्यरण हिमाचल पर फिल्म का प्रदर्शन हुआ।
प्रदर्शन के दौरान आए वन्यजीव प्रेमी छात्रों एवं दर्शकों ने धरती के संरक्षण का संकल्प लिया। पर्यावरण, वन्यजीव एवं वन संरक्षण पर आधारित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
डीएफओ विकास यादव ने बताया कि योगीराज गंभीरनाथ बाबा प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में गोरखपुर महोत्सव 2024 अंतर्गत ‘फिल्म फॉर ह्यूमैनिटी श्रृंखला’ अंतर्गत चल रहे फिल्मोत्सव का शनिवार को 12.30 बजे से 2.30 बजे तक समापन समारोह पूर्वक होगा। समापन समारोह में स्नो लैपर्ड पर बनी फिल्म ‘ग्यामो’ एवं जलवायु परिवर्तन पर आधारित फिल्म क्लाईमेट एग्रीकल्चर का प्रदर्शित होगी। संरक्षणकर्ता फिल्ममेकर माइक हरि गोविंद पाण्डेय की फिल्म ग्यामो भारत में स्नो लैपर्ड ओर ध्यान आकृष्ट करती है जिनकी संख्या घट कर 250 के करीब पहुंच चुकी है। स्नो लैपर्ड फिल्म लद्दाख की पहाड़ियों में स्नो लैपर्ड की तलाश पर आधारित है। फिल्म में एक मादा लैपर्ड अपने दो छोटे बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष को रेखांकित करती है। साथ ही पहाड़ों पर बढ़ते प्रदूषित की ओर भी ध्यान आकृष्ट करती है। स्नो लैपर्ड दुर्लभ और संरक्षित जानवरों की श्रेणी में है। शुक्रवार दूसरे दिन फिल्म प्रदर्शन के दौरान हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने सभी को शपथ दिलाई। उसके बाद ट्रस्टी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनिल तिवारी एवं पशु कल्याण कार्यकर्ता शिवेंद्र यादव संग प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ हरेंद्र सिंह, मनीष चौबे, रेंजर दिनेश कुमार चौरसिया, पर्यावरण विशेषज्ञ मोनिका पाण्डेय, हेरिटेज वारियर्स राशि पाण्डेय, सूरज साहनी, आदित्य सिंह, दीपक कन्नौजिया, प्रिंस शर्मा समेत काफी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
पक्षियों के डाक टिकट ने खींचा ध्यान
प्रेक्षागृह में लगे स्टॉल पर अंतरराष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहकर्ता अश्वनी कुमार दुबे का वाइल्ड लाइफ एवं पक्षियों पर आधारित डाक टिकट का संग्रह ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया। उधर चम्पा देवी पार्क में वन विभाग के स्टॉल पर बांस के बने उत्पाद, वन निगम के उत्पाद लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए। डीएफओ विकास यादव ने लोगों से अपील किया कि वे स्टॉल पर भ्रमण कर उत्पाद की खरीददारी कर सभी का हौसला बढ़ाएं।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां