यूपी: गणना फेल, प्रदेश में पहले दिन नहीं तपा नौतपा, आंधी-बारिश से चार मौतें

यूपी: गणना फेल, प्रदेश में पहले दिन नहीं तपा नौतपा, आंधी-बारिश से चार मौतें

लखनऊ। रविवार से शुरू हुए नौतपा के पहले दिन गर्मी से राहत रही। पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में लू नहीं चली। हालांकि, नमी युक्त पूर्वा हवाओं से उमस भरी गर्मी रही। वहीं, आंधी और बारिश के बीच अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार 2 जून तक नौतपा के दौरान तपिश और गर्मी मध्यम दर्जे की रहने के संकेत हैं।
 
रविवार को पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ समेत अगरा, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। ब्रज के जिलों में रविवार तड़के आंधी, बारिश से भारी नुकसान पहुंचा। जगह-जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए। इससे आपूर्ति बाधित हुई। टिनशेड उड़ गए। अलीगढ़ में मकान की छत गिरने से जयरानी देवी (60) की मौत हो गई।
 
गाजियाबाद में रविवार सुबह अंकुर बिहार स्थित एसीपी कार्यालय की छत गिरने से एक दरोगा की मौत हो गई। एक मकान की छत गिरसे से एक युवक की भी मौत हो गई। बरेली में बिजली गिरने से 40 वर्षीय राजेंद्र की मौत हो गई। हाथरस में दीवार गिरने से तीन लोग घायल हो गए। एटा के जलेसर में बिजली की गरज-चमक से फार्म हाउस में 32 बकरियां मर गईं। मैनपुरी, हापुड़ भी प्रभावित रहे। रामपुर, अमरोहा , संभल और मुरादाबाद में रविवार की सुबह हल्की बारिश हुई।
 
फसलों को नुकसान
आंधी-बारिश के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। मक्का की फसल को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। फिरोजाबाद में खेतों में पानी भरने के कारण तरबूज, खरबूज की फसल सड़ने की आशंका बढ़ गई। कई स्थानों पर अगेती मक्का की फसल गिर गई।
 
वाराणसी में खराब मौसम और ईंधन की कमी के कारण शनिवार देर रात दिल्ली जाने वाले चार विमानों की बाबतपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान नहीं उतर सके तो उन्हें बाबतपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। बरेली में आंधी-बारिश का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी दिखा। बरेली होकर गुजरने वाली आठ विशेष ट्रेनों ने 10 और 24 नियमित गाड़ियों ने यात्रियों को सात घंटे तक इंतजार कराया।
 
कल 36 जिलों में बारिश के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से अगले तीन दिन तराई और पूर्वी इलाकों में नमी युक्त पूर्वा हवाओं के साथ बादलों का आना-जाना बना रहेगा। वहीं, तराई और दक्षिणी यूपी के 36 जिलों व वाराणसी में कहीं- कहीं बूंदाबादी की परिस्थितियां बन सकती हैं। बिजली गिरने के भी आसार हैं।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बलरामपुर : रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में बलरामपुर ब्लास्टर ने चार विकेट से की जीत हासिल बलरामपुर : रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में बलरामपुर ब्लास्टर ने चार विकेट से की जीत हासिल
बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज स्थित हाई स्कूल मैदान में रविवार देर रात रात्रि कालीन प्रीमियर लीग (आरपीएल) के पहले सीजन...
रूस का यूक्रेन की राजधानी कीव पर  हवाई हमला  12 की मौत, 79 घायल
नौतपा की शुरुआत हुई ठंडी बारिश से, भरतपुर-धौलपुर में यलो अलर्ट जारी
हाईवे पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चार दोस्तों की मौत, दो गंभीर घायल
पत्रकार संग डॉक्टर ने की मारपीट, एफआईआर दर्ज
आज लगेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर
आतंकवाद की लड़ाई में गुयाना भारत के साथ