बलरामपुर : रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में बलरामपुर ब्लास्टर ने चार विकेट से की जीत हासिल
बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज स्थित हाई स्कूल मैदान में रविवार देर रात रात्रि कालीन प्रीमियर लीग (आरपीएल) के पहले सीजन का भव्य शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जयसवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने किया ।
शुभारंभ मैच बलरामपुर ब्लास्टर एवं लावा 11 के बीच खेला गया। दोनों के बीच मैच काफी रोमांच से भरा रहा, जिसमें बलरामपुर ब्लास्टर ने चार विकेट से जीत हासिल की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि, निश्चित रूप से ऐसे आयोजनों से क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। इससे क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को भरपूर मौका मिलता है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि, मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहे। उन्होंने कहा कि जब-जब इस प्रकार के आयोजन होंगे आयोजन समिति के साथ मेरा पूरा सहयोग रहेगा। क्षेत्रीय खेल प्रतिभाएं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक खेले ऐसी मेरी शुभकामना है।
आयोजन समिति के प्रमुख एवं खेल प्रेमी अंकित गुप्ता ने कहा कि, रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही है 15 दिनों तक मैच चलेगा प्रत्येक दिन 3 मैच आयोजित होंगे।
आयोजन समिति के प्रमुख गुप्ता ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की टीम भी मैच में सम्मिलित होगी। आयोजन को लेकर व्यापक स्तर में तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार 71,000 एवं द्वितीय पुरस्कार 41,000 दिया जाएगा साथ में अन्य कई आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे।
इस दौरान एसडीएम देवेंद्र प्रधान, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव तिवारी, थाना प्रभारी अजय साहू, भाजपा नेता दीनानाथ यादव, पार्षद अर्जुन दास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां