पुलिस कस्टडी में एक और की मौत, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप

पुलिस कस्टडी में एक और की मौत, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप

प्रयागराज। पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के गंगानगर जोन के नवाबगंज थाना पुलिस की कस्टडी में चौकीदार की आज मौत हो गई है। परिजनों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि बुधौना गांव के हीरालाल को नवाबगंज थाना पुलिस चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए थाने ले आई थी।
 
पुलिस कस्टडी में हीरालाल का ब्लड प्रेशर लो हो गया, जिसके बाद उसे पहले इलाज के लिए सीएचसी नवाबगंज भेजा गया था। हालांकि बाद में सीने में दर्द की शिकायत होने पर एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया था। एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से हीरालाल की मौत हो गई। मृतक का भाई श्याम लाल उनके साथ में मौजूद था।
 
डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी कराई गई है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।
 
डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि नवाबगंज के बुधौना गांव में एक घर में 25 मई को चोरी हुई थी। उसी घर में मृतक हीरालाल चौकीदार के रूप में भी काम करता था। मकान मालिक ने नवाबगंज थाने में 26 मई को चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। गांव के चौकीदार हीरालाल पर वादी ने चोरी का शक जताया था, इसीलिए पुलिस पूछताछ के लिए परिवार सहित हीरालाल को बुलाया था।
 
Tags:  

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आईपीएस का तबादला, टी कंडासामी बने एडीजी अभियान आईपीएस का तबादला, टी कंडासामी बने एडीजी अभियान
रांची। झारखंड सरकार ने राज्य के 46 आईपीएस का तबादला किया है, जबकि दो आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया...
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से दिए निर्देश
28 को रांची पहुंचेगी वित्त आयोग की टीम 
स्केटिंग के जरिए पहुंचेंगे बाबा केदारनाथ के दरबार
मंदिर में अर्पित फूलों और बेलपत्रों से स्थानीय महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर
मुख्यमंत्री सारणी में करेंगे 464.55 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमि पूजन
रांची समर कैंप में छात्राओं ने सीखा वेजिटेबल और फ्रूट बास्केट बनाना