किन्नरों ने बीच सड़क जमकर काटा बवाल

 किन्नरों ने बीच सड़क जमकर काटा बवाल

बरगढ़ :ओडिशा के बरगढ़ जिले के गांधी चौक इलाके में रविवार को एक बड़ा हंगामा हुआ, जब कुछ किन्नरों ने एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रैफिक पुलिस ने किन्नरों को रेड लाइट ट्रैफिक पर लोगों से जबरन पैसे मांगने से रोका।


जानकारी के अनुसार, गांधी चौक इलाके में ट्रैफिक सिग्नल रुकते ही कुछ किन्नर लोगों की गाड़ियों के पास जाकर पैसे मांग रहे थे। वे ग्रीन लाइट जलने के बाद भी लोगों को रोककर जबरन पैसे वसूल रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो मामला गरमा गया।

हमले में पुलिस अधिकारी घायल

बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर मंगला किस्कू अपनी ड्यूटी पर थे, तभी कुछ किन्नरों ने उनकी गाड़ी की ओर बढ़कर जबरदस्ती उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में पुलिस अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।


बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा 

घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर तक बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बाद में महिला पुलिसकर्मियों की टीम पहुंची और किन्नरों को वहां से हटाया। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो पुलिस की जांच में सहायक हो सकता है।

पुलिस दोनों किन्नरों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की तैयारी में है। इस घटना ने शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता ट्रैफिक सिग्नल्स पर इस तरह की जबरन वसूली से पहले से ही परेशान थी, लेकिन अब पुलिस पर हमला होना गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
 

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पत्रकार संग डॉक्टर ने की मारपीट, एफआईआर दर्ज पत्रकार संग डॉक्टर ने की मारपीट, एफआईआर दर्ज
जालौन। माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक पत्रकार के साथ डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने मारपीट की। स्थानीय पत्रकार कुलदीप जाटव...
आज लगेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर
आतंकवाद की लड़ाई में गुयाना भारत के साथ
जालौन में अमृत पार्क का होगा भव्य लोकार्पण
आज नागपुर पहुंचे अमित शाह, नांदेड में भाजपा कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
आज मंत्री तुलसीराम सिलावट सांवेर को देगे 2 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
भोपाल में मुख्य आज खनिज के नीलाम और खनिज ब्लॉकों के क्रियान्वयन पर एक दिवसीय कार्यशाला