पूर्व चैयरमैन संजय शर्मा की माता का निधन,लोगो ने दी श्रद्धांजलि
On
शामली-अस्वस्थता के चलते भाजपा नेता पूर्व चैयरमैन संजय शर्मा की माता का निधन हो गया,उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा सहित नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।जानकारी के अनुसार लगभग एक सप्ताह से भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व चैयरमैन संजय शर्मा की पूज्य माता जी सहेन्द्री देवी गम्भीर रूप से बीमार चल रही थी।परिवार द्वारा उचित चिकित्सा कराये जाने के बाद भी उनको बचाया ना जा सका।सहेन्द्री देवी ने गत सोमवार की सांय छः बजे जीवन की अंतिम सांस ली।संजय शर्मा की माता जी के निधन की सूचना मिलने पर भाजपा व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओ ,विभिन्न संघठनो के लोगो सहित नगर व क्षेत्र के लोग उनके आवास पर पहुचने शुरू हो गए।लोगो ने पीडित परिवार को ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी व उपस्थित लोगो ने सहेन्द्री देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंगलवार को सुबह 11 बजे सहेन्द्री देवी की अंतिम यात्रा शुरू हुई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ।उनके पुत्र संजय शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी।सीधी सरल और मृदु भाषी सहेन्द्री देवी की अंतिम यात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ,यारपुर सहकारी समिति के सभापति राकेश शर्मा,रेलवे उपभोक्ता सलाहकार बोर्ड के पूर्व सदस्य जगमाल सैनी,सहकारी संघ के चैयरमैन महेश गोयल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद पुण्डीर,सभसाद दिनेश कुमार,सुरेश सैनी,विनोद सैनी,पूर्व प्रधान वेदपाल गहलोत बॉबी अरोरा,अथर सिद्दकी,अनिल डीलर,राजेश डीलर,मेहराज अहमद,महावीर पाल,ठेकेदार हाजी जावेद अली,अरुण शर्मा, पूर्व सभासद ऋषिपाल् सैनी,जाहरवीर गोगा महाडी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रवण सैनी,धीरज नारंग,भागमल,अनिल कुमार सहित नगर व क्षेत्र के राजनैतिक व सामाजिक संघठनो के सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 09:37:46
भाेपाल। आज यानी 1 जुलाई को राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस है। यह दिन याद दिलाता है कि डाक विभाग से...
टिप्पणियां