जनपथ मार्केट में स्कूल यूनीफार्म की दुकान में लगी आग
लखनऊ। हजरतगंज स्थित जनपथ मार्केट में स्कूल यूनीफार्म की दुकान में सोमवार सुबह आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। दमकल की दो गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। जनपथ मार्केट की पार्किंग में स्कूल यूनीफार्म की दुकान में आग निकलते देख गुरुमीत बत्रा ने फायर स्टेशन को घटना की सूचना दी।
एफएसओ हजरतगंज के मुताबिक पार्किंग में स्थित दुकान में शार्ट सर्किट से आग की सूचना मिली थी। मौके पर दो गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग को बुझाना शुरू किया। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। दुकान बंद होने से आग बुझाने में दिक्कत आई।
छोटे एरिया में आग लगी होने के साथ समय पर आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं मार्केट भी खुली नहीं थी, जिससे दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
टिप्पणियां