रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बनी झोपड़ियों में लगी आग
रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बनी झोपड़ियों में लगी आग
- मानकनगर इलाके की घटना
लखनऊ। मानकनगर में रविवार तड़के आग लग गई। भोला खेड़ा चौकी के पास रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बनी अस्थायी झोपड़ियों में दहकी तो लोग बचाने भाग पड़े। आग लगते ही बागेश्वर नाम के व्यक्ति की पत्नी की नींद खुल गई। उसने देखा कि आग तेजी से बढ़ रही है। वह तुरंत 3 साल की बच्ची के साथ बाहर भाग गई। दोनों दंपती पास की झोपड़ी में सो रही बुजुर्ग रेशमा को भी बचाने पहुंचे। तब तक आग विकराल होती जा रही थी। सभी झोपड़ियां आग की चपेट में आ गईं।
स्थानीय लोगों ने आलमबाग फायर स्टेशन को सूचना दी। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही इनमें रहने वाले लोग गांव गए हुए हैं। इन झोपड़ियों में उन्नाव, सुल्तानपुर और बंथरा के कई परिवार रहते थे।
इनमें बागेश्वर, हरिकेश, रेशमा, विजय शंकर, कन्हैयालाल और धर्मपती शामिल हैं। ये लोग रिक्शा चलाकर और सब्जी की दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं। लोग आग लगने के बाद अपनी गृहस्थी का सामान राख में ढूंढने लगे। लोटा-थाली, चम्मच, बक्सा आदि सब जल हो चुके थे।
टिप्पणियां