महापंचायत में बिजली कर्मियों के परिवार भी होंगे सम्मिलित

लखनऊ। निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत संघर्ष समिति ने सप्ताहांत में निजीकरण को लेकर ऊर्जा मंत्री और पावर कारपोरेशन प्रबंधन से पांच नए सवाल पूछे हैं। पिछले सप्ताह भी शनिवार और रविवार को संघर्ष समिति ने पांच पांच प्रश्न किए थे। 22 जून को लखनऊ में हो रही बिजली महापंचायत में बिजली कर्मियों के साथ उनके परिवार माता,पिता,पत्नी और बच्चे भी सम्मिलित होंगे। आज अवकाश के दिन इसी दृष्टि से प्रदेश भर में बिजली की आवासीय कॉलोनियों में आम सभाओं का दौर चलता रहा।
राजधानी लखनऊ में शनिवार को चंद्रलोक स्थित हाइडिल कॉलोनी में संघर्ष समिति की आम सभा हुई। इस आम सभा में बिजली अभियंता और उनके परिवार ने बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। रविवार के दिन इन्द्र लोक हाइडिल कॉलोनी में आम सभा का आयोजन किया गया है। प्रदेश के अन्य जनपदों और परियोजनाओं पर भी आज आवासीय कॉलोनियों में आम सभा कर बिजली कर्मियों के साथ उनके परिवारों को भी निजीकरण से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया।
समिति ने पिछले सप्ताह शनिवार और रविवार को निजीकरण के बाबत ऊर्जा मंत्री और पावर कारपोरेशन प्रबंधन से पांच पांच सवाल पूछे थे। समिति ने सप्ताहांत में प्रश्न पूछने के इसी क्रम में ऊर्जा मंत्री और पावर कारपोरेशन प्रबंधन से आज पांच नये सवाल पूछे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News

टिप्पणियां