महापंचायत में बिजली कर्मियों के परिवार भी होंगे सम्मिलित

महापंचायत में बिजली कर्मियों के परिवार भी होंगे सम्मिलित

लखनऊ। निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत संघर्ष समिति ने सप्ताहांत में निजीकरण को लेकर ऊर्जा मंत्री और पावर कारपोरेशन प्रबंधन से पांच नए सवाल पूछे हैं। पिछले सप्ताह भी शनिवार और रविवार को संघर्ष समिति ने पांच पांच प्रश्न किए थे। 22 जून को लखनऊ में हो रही बिजली महापंचायत में बिजली कर्मियों के साथ उनके परिवार माता,पिता,पत्नी और बच्चे भी सम्मिलित होंगे। आज अवकाश के दिन इसी दृष्टि से प्रदेश भर में बिजली की आवासीय कॉलोनियों में आम सभाओं का दौर चलता रहा।

राजधानी लखनऊ में शनिवार को चंद्रलोक स्थित हाइडिल कॉलोनी में संघर्ष समिति की आम सभा हुई। इस आम सभा में बिजली अभियंता और उनके परिवार ने बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। रविवार के दिन इन्द्र लोक हाइडिल कॉलोनी में आम सभा का आयोजन किया गया है। प्रदेश के अन्य जनपदों और परियोजनाओं पर भी आज आवासीय कॉलोनियों में आम सभा कर बिजली कर्मियों के साथ उनके परिवारों को भी निजीकरण से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया।

समिति ने पिछले सप्ताह शनिवार और रविवार को निजीकरण के बाबत ऊर्जा मंत्री और पावर कारपोरेशन प्रबंधन से पांच पांच सवाल पूछे थे। समिति ने सप्ताहांत में प्रश्न पूछने के इसी क्रम में ऊर्जा मंत्री और पावर कारपोरेशन प्रबंधन से आज पांच नये सवाल पूछे। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

साइबर थाना एवं जनपदीय साइबर सेल प्रतापगढ़ द्वारा ₹20 करोड़ से अधिक की ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग एवं लोन एप के माध्यम से की जा रही अंतरराज्यीय साइबर ठगी का सफल पर्दाफाश – तीन अभियुक्त गिरफ्तार, 16 राज्यों से जुड़ी 55 शिकायतों का हुआ खुलासा साइबर थाना एवं जनपदीय साइबर सेल प्रतापगढ़ द्वारा ₹20 करोड़ से अधिक की ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग एवं लोन एप के माध्यम से की जा रही अंतरराज्यीय साइबर ठगी का सफल पर्दाफाश – तीन अभियुक्त गिरफ्तार, 16 राज्यों से जुड़ी 55 शिकायतों का हुआ खुलासा
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डा0 अनिल कुमार के कुशल निर्देशन व नोडल अधिकारी साइबर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय...
डीएम की पहल पर भिक्षावृत्ति में फंसे 22 बच्चों को मिला दाखिला
मेटा के अलर्ट से बची युवक की जान
लखनऊ-अयोध्या-शाहगंज-जौनपुर-सुलतानपुर रेलखंड का किया दौरा
छात्राओं को मिला डिजिटल सशक्तिकरण का उपहार
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने ही घर पर चला रहा  आयुर्वेदिक, यूनानी का सरकारी अस्पताल
विधवा ने देवर पर रेप के प्रयास का आरोप लगाया