आबकारी दुकानों की ई लॉटरी आज, डीएम का दौरा
प्रमुख स्थल के एंट्री व एग्जिट पर मजिस्ट्रेट व पुलिस टीम की तैनाती
- सुबह 10 से 11:45 बजे तक होगी प्रक्रियाय, 9:30 बजे की डेडलाइन
- डीएम ने एडीएम, डीईओ, डीसीपी व डीआईओ एनआईसी संग लिया जायजा
लखनऊ। गुरुवार 6 मार्च 2025 को होने वाली आबकारी ई लॉटरी प्रथम चरण प्रक्रिया की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी ने एक दिन पूर्व इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित जुपिटर हाल का निरीक्षण किया। जानकारी दी कि लॉटरी की प्रक्रिया प्रात: 10:00 बजे से 11:45 तक होगी तो आवेदकों को प्रात: 09:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (नगर-पूर्वी) अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह, डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, डीआईओ एनआईसी सौरभ उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान आबकारी अधिकारी द्वारा आवेदकों के बैठने की व्यवस्था के बारे में अवगत कराया गया कि हॉल में 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, शेष लोगों को लाटरी प्रक्रिया का सजीव प्रसारण देखने को हॉल के बाहर व्यवस्था की गई है। आबकारी लॉटरी की लाइव स्क्रीनिंग को लेकर हॉल के अन्दर प्रवेश द्वार के पास 4 स्क्रीन तथा 1 एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त हॉल के बाहर भी एक स्क्रीन की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से हॉल के बाहर बैठे आवेदकों को लाइव सूचना प्राप्त होती रहेगी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि परिसर में पेयजल के लिए वाटर डिस्पेंसर और डस्टबिन की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि आवेदकों की सूची हाल के बाहर सूचनापट लगाकर प्रदर्शित की जाए। साथ ही आवेदकों को पूर्व में ई लॉटरी की प्रक्रिया की जानकारी देना सुनिश्चित किया जाए। लॉटरी की प्रक्रिया प्रात: 10:00 बजे से 11:45 तक होगी तो आवेदकों को प्रात: 09:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। आवेदकों के पास लॉटरी पोर्टल से निर्गत फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप व मूल पहचानपत्र होना आवश्यक है।
प्रत्येक प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। मीडिया कर्मियों व पत्रकार बंधुओं के बैठने की व्यवस्था हॉल के अन्दर बनी गैलरी में की जायेगी। उक्त के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को लाटरी स्थल पर एम्बुलेंस की व्यवस्था और अग्निशमन विभाग को फायर टेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक प्रवेश द्वार व परिसर के एंट्री व एग्जिट पॉइंट्स पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की टीम की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
टिप्पणियां