मानसून से पहले सीवर व नालों की साफ-सफाई अच्छे से करें: मंडलायुक्त
बैठक में नदारद मिलें जीएम जलकल,शो-कॉज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
लखनऊ। बारिश का मौसम आते ही प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। शनिवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में शहर के नालो व ड्रेनेज की साफ-सफाई के लिए महत्वपूर्ण बैठक की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनहित रोगों के रोकथाम के लिए नगर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि गली मोहल्ले में नियमित रूप से फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराते रहे। फ्रिज ,कूलर , टायर व गमलों आदि विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्रित व जमा रहने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ता है। उन्होंने कहा कि संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम और मलेरिया की संयुक्त टीम बनाकर गली-मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। नाले-नालो की सफाई के दौरान ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव अवश्य करें।
जलभराव एरिया में युद्ध स्तर पर कार्य करें
मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलभराव एरिया में युद्ध स्तर पर नालो,नालियों व ड्रैनेज की साफ-सफाई करते हुए फागिंग/एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए। मध्यम नाले व बड़े नालो की सफाई की मॉनिटरिंग संबंधित अधिकारी स्वयं करे। जिससे वर्षा ऋतु के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नाले-नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था का फीड बेक पार्षदों द्वारा लिया जाना सुनिश्चित किया जाये। पम्पिंग स्टेशन सुचारू रूप से क्रियाशील रहे साथ ही उक्त स्थान की साफ-सफाई भी अच्छे से करालें।
जीएम जलकल नदारद रहने पर नोटिस जारी
मंडलायुक्त ने जलकल विभाग की समीक्षा के दौरान बैठक में जीएम जलकल नदारद रहने पर उनके खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए संबंधित उपकरण जैसे सुपर स्कर मशीन, पम्पिंग स्टेशन आदि उपकरणो की मेंटिनेंस व क्रियाशीलता की जाँच एक बार पुनः करा लिया जाए साथ ही पम्पिंग स्टेशनों के क्षमता वृद्धि की भी जाँच करा ली जाए।
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मानसून आने से पहले सीवर व नालो की साफ-सफाई अच्छे से हो जानी चाहिए नहीं तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा गली/मोहल्ले व नाले की साफ-सफाई न होने पर टोल फ्री नंबर 9219902911,9219902912,
टिप्पणियां