गड्ढामुक्त सड़कों को लेकर फिर बिफरीं मंडलायुक्त

गड्ढामुक्त सड़कों को लेकर फिर बिफरीं मंडलायुक्त

लखनऊ। शासन के निर्देशानुसार मंडल के सभी जनपदों की सड़कों को गड्ढा मुक्त व निर्माणाधीन सड़कों का कार्य एक अभियान के तहत किया जाये। जिसे सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी मेहनत के साथ करना है। ये निर्देश मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने दिए। सोमवार को लखनऊ की सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं सुचारु आवागमन के लिए बेहतर व्यवस्था करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में बैठक की। नई सड़को के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त को संबधित अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई।
 
लखनऊ की सड़को की वार्षिक लक्ष्य 37 के सापेक्ष 36 सड़को का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, रायबरेली में 67 के सापेक्ष 54 सड़को का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, उन्नाव में 44 के सापेक्ष 42 सड़को का कार्य पूर्ण करा लिया गया है,लखीमपुर में 127 के सापेक्ष 104 सड़को का कार्य पूर्ण करा लिया गया है,हरदोई में 105 के सापेक्ष 100 सड़को का कार्य पूर्ण करा लिया गया। उन्होंने शेष कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक सितम्बर माह तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। जिन जनपदों के सड़कों का कार्य पूर्ण हो गया है,उसकी गुणवत्ता का सत्यापन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
 
मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश दिए की सभी कार्यदायी संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत किए गए कार्यों के लिए जिम्मेदार होगी यदि सड़कों के निर्माण एवं गुणवत्ता में कोई भी कमी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़को के गड्डा मुक्त कार्य मे तेजी लाते हुए,जिन सड़को के निर्माण कार्य का प्रस्ताव जो अभी तक शासन को नही भेजा गया उसको तत्काल बनाकर भेजा जाये।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां