कानपुर-लखनऊ मार्ग पर मलबा पड़े होने से ट्रैफिक बाधित
किसी चौराहे पर नहीं दिखे मॉर्शल, डीएम ने लिया संज्ञान
लखनऊ। डीएम विशाख जी. ने मंगलवार को निमार्णाधीन कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह व एसडीएम सरोजनीनगर डॉ सचिन वर्मा भी मौजूद रहे। डीएम ने नादरगंज से अमौसी, दरोगा खेड़ा, गौरीबाजार, जुनाबगंज तक के रूट का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद एनआईसी सभागार कलेक्ट्रेट लखनऊ में कानपुर रोड निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
फिर बताया गया कि प्रात: किए गए निरीक्षण में एक्सप्रेस वे के पिलर नंबर 61 से 70 तक फ्लाईओवर के नीचे के कैरेज वे पर निर्माण सामग्री और मलबा पड़ा होने के कारण यातायात बाधित होता है। इसी प्रकार दरोगा खेड़ा में पिलर नंबर 52 से 73 तक सर्विस रोड पर अतिक्रमण है और पिलर नंबर 155 से आगे तक की सर्विस रोड क्षतिग्रस्त है और निर्माण सामग्री मलबा आदि के कारण रोड ब्लाक है। फिर डीएम ने पीडी और कार्यदायी संस्था पीएनसी को निर्देश दिए गए कि फ्लाईओवर के नीचे के कैरेज वे पर जो भी निर्माण सामग्री और मलबा पड़ा है जो ट्रैफिक के लिए बाधा बन रहा, उसे तत्काल हटवाकर सर्विस रोड को साफ किया जाये।
बैठक में विद्युत विभाग से नादर गंज चौराहे पड़ी विद्युत केबिल की शिफ्टिंग के बारे में जानकारी की गई। अधिशासी अभियंता कानपुर रोड को निर्देशित किया गया कि लाइन की शिफ्टिंग की कार्रवाई तत्काल करायी जाये। डीएम ने बताया कि सुबह दौरे के दौरान किसी भी चौराहे पर ट्रैफिक मार्शल नहीं दिखा। निर्देशित किया कि नादरगंज, गौरीबाजार, दरोगा खेड़ा, जुनाबगंज आदि चौराहों पर 12- 12 घंटे की शिफ्ट में ट्रैफिक मार्शल की तैनाती करना सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही मार्शल के नाम मोबाईल नंबर की सूची डीसीपी ट्रैफिक को उपलब्ध कराई जाये। डीएम ने गौरी बाजार में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को उससे उत्पन्न होने वाली ट्रैफिक समस्या के तहत अन्यत्र शिफ्ट किए जाने से संबंधित बिंदु पर भी विचार किया। विमर्श किया गया। वर्तमान में सप्ताह में 2 दिन गौरीबाजार लगती है और अत्यधिक भीड़ होने के कारण यातायात बाधित होता है।
टिप्पणियां