खाना खाने आए तीन दोस्तों पर जानलेवा हमला
चिनहट इलाके का मामला
लखनऊ। चिनहट इलाके में ढाबे से खाना खाकर लौट रहे युवकों से बदमाशों ने मारपीट की। पिस्टल लगाकर अगवा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर लोहे की रॉड सिर पर मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने बचकर भाग रहे युवकों की बाइक में स्कॉर्पियों से पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
महाऋषि नगर बाराबंकी निवासी अखण्ड प्रताप सिंह शुक्रवार को अपने दोस्त गौरांग द्विवेदी और शिवम शुक्ला के साथ निजी काम से लखनऊ आए थे। लौटने के दौरान रात करीब 3 बजे चिनहट स्थित यादव ढाबा पर खाना खाने के लिए रुके। वहां से निकलकर बाइक से मटियारी की जा रहे थे। तभी पीछे से देवा रोड बाराबंकी निवासी सौरभ सिंह, सार्थक जायसवाल, हेमन्त सिंह, कुनाल द्विवेदी, फैजल खान और 7-8 अज्ञात लोग बाइक और काली स्कॉर्पियो से पहुंचे। गाड़ी आगे लगाकर उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। बदमाश पिस्टल लगाकर अखण्ड औ गौरांग को कार में जबरन बैठाने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर लोहे की रॉड सिर पर मार दी। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई।
बदमाशों से बचकर तीनों दोस्त भागने लगे तो कुनाल ने तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो से टक्कर मार दी। तीनों दोस्त दूर जाकर गिरे। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया दोनों पक्षों में पुराना विवाद है। अपहरण की बात निराधार है। खाना खाने के दौरान झगड़ा हुआ था।
टिप्पणियां