बंद घर में मिला लापता युवक का शव
By Harshit
On
लखनऊ। वजीरगंज इलाके में एक युवक का शव गुरुवार दोपहर फांसी के फंदे पर बंद मकान में लटकता मिला। युवक बुधवार दोपहर से लापता था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस तलाश रही थी। आसपास के लोगों से बंद मकान में जाने की बात सामने आई। पुलिस ने घर के अंदर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बुधवार दोपहर को फोन बात करते हुए निकला था। बिरहाना देवी दयाल रोड के रहने वाले कन्हैया लाल शर्मा के बेटे सुमित शर्मा (24) का शव घर के पास ही बंद पड़े मकान में मिला। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि युवक बुधवार दोपहर बात से लापता था। जांच में सामने आया कि वह अकसर पास में बंद पड़े सुधीर निगम के मकान में जाकर मोबाइल पर बात करता है।
बुधवार दोपहर को फोन बात करते हुए निकला था। बिरहाना देवी दयाल रोड के रहने वाले कन्हैया लाल शर्मा के बेटे सुमित शर्मा (24) का शव घर के पास ही बंद पड़े मकान में मिला। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि युवक बुधवार दोपहर बात से लापता था। जांच में सामने आया कि वह अकसर पास में बंद पड़े सुधीर निगम के मकान में जाकर मोबाइल पर बात करता है।
गुरुवार दोपहर पुलिस मकान में पहुंची तो देखा अंदर से गेट बंद था। पुलिस ने गेट खोलकर घर की तलाशी ली। जहां पहली मंजिल पर उसका शव पंखे के सहारे चादर से लटका था। घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। परिजन भी खुलकर अभी कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। युवक की कॉल डिटेल और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:51:54
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
टिप्पणियां