पत्रकार की हत्या, सूबे में भय का माहौल: कांग्रेस
लखनऊ। सीतापुर के वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र बापजेई की शनिवार को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस दुखद घटना पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्णं है। हम ईश्वर से शोक संतृप्त परिजनों के लिए इस असीम दुख को सहन करने का साहस और पुण्यात्मा की शांति को लेकर कामना करते हैं।
श्री राय ने कहा कि श्री बाजपेई एक कर्मठ और साहसी पत्रकार थे और वह लगातार सच के लिए लिखा करते थे। ऐसा जानकारी प्राप्त हुई है कि वह इस बीच लगातर धान खरीद में हो रही गड़बड़ियों के लिए लिख रहे थे। श्री राय ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक भय का माहौल है, कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। सच बोलना या सच कहना योगी राज में अपराध सा हो गया है। सरकार के भ्रष्टाचार पर यदि आप आवाज उठाते हैं तो सरकारी बुलडोजर खड़े हैं, माफियाओं के खिलाफ यदि आप बोलते हैं तो गोली मार दी जाती है। ये कैसा राज इस सरकार ने आम आदमी को दिया है, जहां निरंकुशता ही शासन है और झूठ और भ्रष्टाचार उसके अंग बन गये हैं।
कांंग्रेस नेता ने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ पत्रकार स्व. बाजपेई के हत्यारों को पकड़कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता तथा परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करे।
टिप्पणियां