गर्भवती की सही समय पर जांच न होने से बच्चे की मौत!

पीड़ित ने लोकबंधु अस्पताल के निदेशक से की शिकायत  

गर्भवती की सही समय पर जांच न होने से बच्चे की मौत!

  • जांच कमेटी बिठा दी गई, इलाज न मिलने का आरोप बेबुनियाद

लखनऊ। लोकबंधु अस्पताल में गर्भवती की सही समय पर टीफा जांच न होने से बच्चे की सही स्थिति की जानकारी नहीं हो सकी। साथ ही लोकबंधु से गर्भवती को अंतिम समय पर क्वीनमेरी रेफर कर दिया गया,जहां नवजात की पैदा होने के बाद ही मौत हो गई। आक्रोशित परिवारीजनों ने लोकबंधु अस्पताल पहुंचकर हंगामा करते हुए निदेशक से शिकायत की। निदेशक ने कमेटी बनाकर जांच करने का आश्वासन देकर परिवारीजनों को शांत कराया। अमेठी के कोटवा बसंतपुर निवासी अभिषेक शुक्ला के मुताबिक उनकी पत्नी पारुल शुक्ला (27) गर्भवती थी। उसका इलाज लोकबंधु की स्त्री रोग विशेषज्ञ से चल रहा था। 

अभिषेक के मुताबिक उन्होंने पांचवें माह पर टीफा जांच कराने के लिए महिला डॉक्टर से कहा था तो उन्होंने मना कर दिया था। उनके मुताबिक इस जांच से बच्चे की सही स्थिति जानकारी मिलती है। पर, डॉक्टर के जांच न कराने से बच्चे की सही स्थिति की जानकारी नहीं हो सकी। आरोप है कि 25 फरवरी को जब गर्भावस्था के अंतिम माह पर लोकबंधु अस्पताल दिखाने पहुंचे, तब महिला डॉक्टर ने वह जांच लिखी। टीफा अल्ट्रासाउंड जांच लोकबंधु अस्पताल के निजी डायग्नोस्टिक से कराई गई। जांच रिपोर्ट देखते ही 26 फरवरी की सुबह भर्ती कर लिया गया। 

दिन भर भर्ती रखने के बाद डॉक्टरों ने रात आठ बजे पत्नी को डिस्चार्ज कर दिया,जिसके बाद वह पत्नी को क्वीन मेरी लेकर गए। वहां भर्ती कराया। जहां जन्म होते ही नवजात की मौत हो गई। दो दिन बाद परिवारीजन लोकबंधु अस्पताल पहुंचे और निदेशक कार्यालय के पास हंगामा शुरू कर दिया। कर्मचारियों व निदेशक के समझाने से शांत हुए। निदेशक ने मामले में जांच कमेटी बनाई है। 

वहीं इस विषय पर सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित ने कहा कि पीड़ित पक्ष से शिकायत मिलने पर निदेशक के निर्देश पर जांच कमेटी गठित कर दी गई है। वैसे गर्भवती की हालत सही न होने पर 26 फरवरी की रात उसे क्वीनमेरी के लिए रेफर किया गया था। मरीज को डिस्चार्ज किए जाने और सही इलाज न मिलने का आरोप बेबुनियाद है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब