अम्बेडकर ऑडिटोरियम की बुकिंग जल्द शुरू होगी

अम्बेडकर ऑडिटोरियम की बुकिंग जल्द शुरू होगी

लखनऊ। राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थित अम्बेडकर सभागार में गुरूवार को उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया और प्राधिकरण द्वारा मरम्मत, जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा कर स्टेजिंग, वॉल पैनलिंग, चेयर क्लीनिंग आदि का कार्य एक साथ कराने के निर्देश दिये।

साथ ही खराब हो चुके कारपेट व पर्दे पूरी तरह बदलकर पूरे ऑडिटोरियम का थर्ड पार्टी स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाए। साथ ही ऑडिटोरियम के चारों तरफ की जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश देते हुए समस्त कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य अभियंता एकेसिंह, अधिशासी अभियंता अजय गोयल एवं नवनीत शर्मा समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां