झूलेलाल घाट पर गूंजे श्याम रसिया के भजन
लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से झूलेलाल घाट पर पूर्णिमा पर मां गोमती आरती का आयोजन गुरुवार को किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण ने बताया कि नवांशिका फाउंडेशन द्वारा निर्देशित "श्रीराधा कृष्णा व गोपियों संग भव्य फूलों की होली नृत्य नाटिका का विशेष प्रस्तुति ने श्रद्धालुओ का मन मोह लिया और बाद भक्तों को होली में श्रीराधा कृष्ण रूप ने सम्मिलित किया।
समाजसेवियों में डॉ0 राजेश मिश्र'आचार्य' सहित महिलाओं को सनातन शिरोमणि व गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। महासभा के महासचिव देवेंद्र शुक्ल ने बताया महाआरती के बाद 501 दीपो से घाट दीवाली की तरह जगमगा उठा, साथ ही इस बार नशा व अपराध मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प लिया गया। संचालन प्रवक्ता विकास मिश्र ने किया। बाद में ब्रह्मलीन संत राम इकबाल तिवारी की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
टिप्पणियां