भारी मतों से जीत दर्ज कराएंगे अतुल गर्ग : अनुज मित्तल
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )
भाजपा के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे अनुज मित्तल कहते हैं कि मतदाता भाजपा को जिताने के लिए वोट डालने पहुंचे.. रही बात कम मतदान की तो ये भी समझिए ये जो भाजपा की हार बता रहा विपक्ष असल में नादान है, चार सौ पार का लक्ष्य बड़ी ही आसानी से हासिल करेगी भाजपा, गाजियाबाद सीट पर लोकसभा के लिए मतदान 26 अप्रैल को हो चुका है ऐसे में तमाम दल दावा कर रहे हैं कि वह जीत हासिल करेंगे, जाहिर तौर पर ऐसा लगना भी चाहिए चूंकि विपरीत बुद्धि से काम करने वालों की कतार यानि विपक्षियों की बड़ी लंबी है लेकिन जनता के द्वारा किया जाने वाला फैसला ही सत्यता का प्रमाण होता है। वरिष्ठ भाजपा नेता और व्यापारी अनुज मित्तल का कहना है कि भाजपा की जीत को लेकर किसी तरह का संदेह होने का मतलब ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग भारी मतों से बिजयी होने जा रहे हैं। हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार कह रहा है कि कम मतदान हुआ है और भाजपा हार रही है, उन्होंने कहा कि विपक्ष अब ख्याली पुलाव पकाना बंद करे। उन्होंने कहा कि अगर इन विपक्षियों ने जनता के लिए सत्ता में रहते हुए कुछ अच्छा किया होता तो शायद जनता इन्हें अपने से दूर न करती, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के दुख-दर्द को भलीभांति समझा है इसलिए जनता की कसौटी पर भाजपा खरी साबित होती आई है, और जनता की अदालत का फैसला बहुत अधिक मायने रखता है। अनुज मित्तल ने ये भी कहा कि मतदाता घरों से निकले हैं और भाजपा को ही वोट देने को निकले। इसलिए भाजपा आसानी से 4 सौ पार के लक्ष्य को हासिल करेगी। भाजपा नेता और व्यापारी श्री मित्तल बोले कि इस बार मतदान के लिए आरडब्ल्यूए ऑफिस में भी बूथ बनाए गए थे। जिसकी वजह से मतदाताओं को काफी राहत मिली चूंकि वहां भी भाजपा को भारी मत मिले हैं, इसलिए इस लोकसभा के चुनाव में भाजपा की जीत हर जगह सुनिश्चित है और विपक्ष के द्वारा जो जनता को भ्रमित करने का काम किया जाता रहा है अब ऐसा होना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है चूंकि जनता सब जानती है कि उसकी भलाई में कौन है।
टिप्पणियां