पाक एजेंसी से सम्पर्क करने वाले संदिग्धों की तलाश में एटीएस की छापेमारी

फरीदाबाद में संदिग्ध आतंकी पकड़े जाने के बाद एटीएस ने शुरू की कार्रवाई

पाक एजेंसी से सम्पर्क करने वाले संदिग्धों की तलाश में एटीएस की छापेमारी

  • पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था
  • आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ डबुआ थाने में एफआईआर दर्ज

लखनऊ। हरियाणा के फरीदाबाद से बीते दिनों संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को पकड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश एंटी टेरिस्ट स्क्वायड (यूपी एटीएस) ने संदिग्धों की तलाश को छापेमारी शुरू कर दी है। एटीएस ने आजमगढ़, मऊ और बलिया में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से सम्पर्क करने वाले लोगों की तलाश में छापेमारी की।गौरतलब है कि बीते दिनों अयोध्या के मिल्कीपुर निवासी अब्दुल रहमान को गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ ने फरीदाबाद जिले से हिरासत में लिया है। आरोप है कि अब्दुल रहमान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था, वहीं वह कथित तौर पर अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रच रहा था।

साथ ही पूछताछ में एटीएस को उत्तर प्रदेश के अन्य लोगों के भी उसके संपर्क में रहने की जानकारी मिली है। उसके बाद एटीएस ने प्रदेश भर में जोरदार छापेमारी शुरू कर दी है। एटीएस की टीम ने बीती रात आज़मगढ़ में छापेमारी की और उसके बाद टीम बलिया के लिए रवाना हो गई। सूत्रों का दावा है कि बलिया जिले के तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। जिनके पास से पाकिस्तान से संबंधित ईमेल आईडी प्राप्त होने की जानकारी मिल रही है। आजमगढ़ परिक्षेत्र में एटीएस की टीम ने मंगलवार की सुबह से ही डेरा डाला हुआ है।

यूपी एटीएस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से सम्पर्क में आये सभी लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है।फरीदाबाद नगर की बांस रोड पाली इलाके से आतंकी गतिविधियाें में शामिल अब्दुल रहमान के खिलाफ जिले के डबुआ थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। आतंकी रहमान काे रविवार की रात गुजरात एटीएस व एसटीएफने एक संयुक्त अभियान के दाैरान गिरफ्तार किया था।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने मंगलवार काे बताया कि एसटीएफ इंस्पेक्टर के बयान पर फरीदाबाद के डबुआ थाने में आतंकी के खिलाफ 25 (1)(ए) आम्र्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4 (ए), 4(बी), 5 के साथ ही विस्फोटक अधिनियम तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्हाेंने बताया कि गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार करने के बाद गुजरात एटीएस अपने साथ ले गई है।फरीदाबाद पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच और भी तेज हो गई है। सुरक्षा एजेंसियां अब आतंकी अब्दुल को हैंड ग्रेनेड मुहैया कराने वाले व्यक्ति काे तलाश कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आतंकी अब्दुल को हैंड ग्रेनेड कहां से मिले थे।

अब्दुल रहमान की निशानदेही पर मिले दो हैंड ग्रेनेड काे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया गया।उल्लेखनीय है कि एटीएस गुजरात ने आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के सहयोग से आतंकी अब्दुल रहमान की डिटेल जुटाई और उसकी फोटो हरियाणा एसटीएफ के साथ साझा की थी। इसके बाद 2 मार्च को आतंकी अब्दुल रहमान (19) की लोकेशन का पता कर गुजरात एटीएस, हरियाणा फरीदाबाद एसटीएफ और आईबी की टीम ने बांस रोड पाली इलाके से उसे गिरफ्तार किया था। इसके बाद गुजरात एटीएस अब्दुल रहमान को स्थानीय कोर्ट से 10 दिन के रिमांड पर लेकर अपने साथ गुजरात ले गई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रेमी ने प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर की हत्या ,फैली सनसनी प्रेमी ने प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर की हत्या ,फैली सनसनी
उत्तर प्रदेश  : जौनपुर से एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सोमवार की रात महिला...
सर्राफा बाजार में नई ऊंचाई पर चांदी, सोने की घटी चमक
स्टॉक मार्केट में ग्लेन इंडस्ट्रीज की जोरदार एंट्री
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख
न्यूयॉर्क और पांच उपनगरों में तूफान से तबाही, न्यू जर्सी में आपातकाल
वीजा प्रक्रिया में देरी के कारण 5000 से अधिक भारतीय तीर्थयात्री काठमांडू में फंसे