कर्मचारी संयुक्त परिषद का हुआ वार्षिक अधिवेशन
एस पी तिवारी अध्यक्ष और संजय शुक्ल बने महामंत्री
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ.प्र. का द्विवार्षिक अधिवेशन उद्यान भवन आडिटोरियम सप्रूमार्ग लखनऊ में एसपी तिवारी की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ। अधिवेशन का उद्घाटन मा० बृजश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं कर्मचारी मसीहा स्वर्गीय बी.एन. सिंह के चित्र पर पुष्ष अर्पण के उपरान्त हुआ। महामंत्री संजय कुमार शुक्ल ने पिछली कार्यकारिणी परिषद की बैठकों में आये प्रस्ताव एवं कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की।
तदोपरांत अध्यक्ष एस०पी० तिवारी ने राज्य कर्मचारियों की विभिन्न मांगों से सम्बधित, मुख्यमंत्री को सम्बोधित 16 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि से निराकरण कराये जाने का अनुरोध किया। मुख्य अतिथि द्वारा न्यायोचित मांगों को शीघ्र निस्तारित कराये जाने का आश्वासन दिया गाया।
इस अवसर पर सम्बद्ध संगठनों में प्रमुख रूप से मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, राज्यकर प्राथमिक शिक्षा एवं अधिकारी संघ, प्राविधिक शिक्षा, ग्रामीण पंचायती, राज सफाई कर्मी, एडी.ओ संगठन, बीईओ संघ, भूगर्भ जल, रोडवेज, स्वास्थ्य, होम गार्ड, रोजगार सेवक आदि संगठन के पदाधिकारी प्रमेंद्र शुक्ल, जुबैर अहमद, पंकज बाजपेयी, आर.पी. मिश्र,आर के पाल, विजय सिंह, पंकज जोशी, सुलोचना मौर्य, राम नरेश सिह, विशाल, बसंतलाल, रामेन्द तथा जिला शाखा के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से देवरिया, महरांजगंज, कुशीनगर, बलिया, गोरखपुर, पीलीभीत, बदायूं, सुल्तानपुर, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, बुलन्दशहर, प्रतापगढ़, आगरा आदि के कर्मचारी भारी संख्या में समिलित हुए। इस अवसर पर कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष एवं योगदान देने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी नेताओं में प्रमुख रूप से हसुमुद्दीन, एन पी सिंह, मनबोध लाल, रामरायन राय सहित 15 लोगों को सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष एस.पी. तिवारी ने कर्मचारियों से एक जुटता के साथ ही घोषित किया कि, कर्मचारी हितों की रक्षा, पुरानी पेंशन बहाली, भत्तों की बहाली, संविदा कर्मचरियों की मानदेय वृद्धि आदि के लिए जब तक मेरे शरीर में एक बूंद भी लहू है संघर्ष करता रहूंगा तथा इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी हम सब उसके लिए तैयार है। उपस्थित पदाधिकारियों ने आवश्यता पड़ने पर सरकार से भी संघर्ष में पीछे नही हटने को लेकर आवाज बुलंद की।
कार्यक्रम का संचालन सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने किया। निर्वाचन प्रक्रिया कृष्ण स्वरूप शर्मां, अध्यक्ष निजी सचिव संघ, सचिवालय ने करवाई। परिणामों में निर्विरोध रहे अध्यक्ष एस पी तिवारी, महामंत्री संजय कुमार शुक्ला को बधाई देने वालों का तांता रहा। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला एवं मांडलिक मंत्री डॉ प्रदीप कुमार वर्मा के साथ ही शिक्षकों में इम्तियाज हुसैन, कौशल किशोर चौरसिया, राजेश कुमार, मोतीलाल, जनमेजय एवं समाजसेवी मुकेश सिंह आदि ने निर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
टिप्पणियां