रेडियम पट्टी से लैस होंगे पशु, मिलेगी सुरक्षा, शुभारंभ आज
जगह-जगह पराग बूथ व पार्लर खोले जायें: धर्मपाल सिंह
लखनऊ। प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से गोवंशों तथा अन्य पशुओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश के राजमार्गों के समीप स्थित ग्रामों में पशुपालकों के पशुओं/गोवंशों के गले में रेडियम पट्टी पहनाये जाने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। जनपद लखनऊ में कल पशुओं को रेडियम पट्टी पहनाये जाने के अभियान का शुभारम्भ किया जायेगा। मंत्री ने यह निर्देश मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि सड़कों तथा राजमार्गों के समीपस्थ ग्रामों में पशुपालकों के गोवंशों तथा पशुओं के रात्रि के समय सड़क पर आ जाने की स्थिति में मार्ग दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
सरकार द्वारा इन पशुपालकों के पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगाये जाने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश निर्गत कर दिये गये हैं। वे हाईवे-के किनारे पांच-पांच गावों को चिहिन्त कर वहां के गोवंश को रेडियम बेल्ट पहनाने का कार्य किया जाये। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, महिला सहायता समूह सहित गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाये। श्री सिंह ने निर्देश दिये कि पीसीडीएफ के बंद प्लांट को पुन: चालू कराया जाये।
गर्मी के मौसम में पराग की आइसक्रीम, छाछ व लस्सी लोगों को आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए जगह-जगह पराग बूथ व पार्लर खोले जायें। साथ ही शहर के होटल, रेस्तरां, अस्पताल, तहसील आदि स्थानों पर पराग उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये। इसके लिए विभाग के मार्केंटिंग प्रभाग को और अधिक सक्रिय किया जाये।
अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण कर पराग बूथों की संख्या को बढ़ाने का कार्य करें और सप्लाई चेन को मूजबूत बनायें। बैठक में प्रमुख सचिव, पशुधन, के. रवीन्द्र नायक, विशेष सचिव, पशुधन, देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, निदेशक, प्रशासन एवं विकास डा. जयकेश कुमार पाण्डेय, तथा निदेशक, रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र डा० योगेन्द्र सिंह पवार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियां