उत्तर प्रदेश में 32 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

प्रतीक्षारत रहे आईजी डा. प्रतिन्दर सिंह और डीआईजी अतुल को भी मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश में 32 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

  • जल्द ही शहर के कई पुलिस कप्तान, कमिश्ररेट बदले जाएंगे
  • सोमवार देर रात को कुल 17 पीपीएस के तबादले हुए थे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक के बाद एक आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची शासन की ओर से जारी की जा रही है। वहीं, एक फिर कई सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। कुल मिलाकर 32 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी एलवी एंटनी देव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, नियम एवं ग्रन्थ, प्रतीक्षारत पुलिस उपमहानिरीक्षक अतुल शर्मा को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी कानपुर की जिम्मेदारी मिली है।

शैलेंद्र कुमार राय को पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था, लखनऊ से पुलिस अधीक्षक, लोक शिकायत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है।प्रतीक्षारत रहे पुलिस महानिरीक्षक डॉ. प्रीतिन्दर सिंह को पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, मध्य जोन, लखनऊ बनाया गया है। अपर्णा कुमार को पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, मध्य जोन लखनऊ से हटाकर मानवाधिकार की जिम्मेदारी दी गई है। अशोक कुमार को पुलिस उपायुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर से पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुर में नई तैनाती मिली है।

साथ ही साथ देवेंद्र कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली से अपर पुलिस अधीक्षक नगर, शाहजहांपुर, आयुष श्रीवास्तव को सहायक पुलिस अधीक्षक जौनपुर से अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर और आलोक कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक, झांसी से सहायक पुलिस अधीक्षक, संभल की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह बजरंग बली को पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक, मथुरा से सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी, कानपुर भेजा गया है। दिनेश यादव को पुलिस अधीक्षक व उप सेनानायक, 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से सेनानायक, 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद बनाया गया है।

अजय प्रताप को पुलिस अधीक्षक व उप सेनानायक, 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली से सेनानायक, 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र, नैपाल सिंह को पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी से सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर बनाया गया है। कमलेश बहादुर को पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक यूपीपीसीएल आगरा से सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली में नई तैनाती मिली है। वहीं राकेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण विद्यालय, पीटीएस, जालौन से सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी भेजा गया है।

वहीं, लाल भरत कुमार पाल को पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ, लखनऊ से सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी, गौतमबुद्धनगर, अनिल कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक, चन्दौली से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी, रोहित मिश्रा को पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर से पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ भेजा गया है। इनके अलावा शिवराम यादव को पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, मेरठ और दीपेंद्र नाथ चौधरी को पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक, देवरिया से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर बनाया गया है। इससे पहले शासन ने 12 आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची जारी की थी। सोमवार देर रात को कुल 17 पीपीएस के तबादले हुए थे। जल्द ही शहर के कई पुलिस कप्तान, कमिश्ररेट बदले जाएंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज भोपाल-इंदौर में बदला रहेगा मौसम, चलेगी आंधी आज भोपाल-इंदौर में बदला रहेगा मौसम, चलेगी आंधी
भोपाल । मध्‍य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अधिकतर...
कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू
गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी