मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 720 किलो बेसन सीज
On
देवरिया। मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम ने खोया, पनीर, दूध एवं दुग्ध उत्पाद, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स, नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाइयां तथा बेसन व मैदा में मिलावट की जांच की।
बरहज तहसील स्थित भलुअनी बाजार से बेसन, मैदा एवं जीरा के नमूने संग्रहित किए गए। मानकों के विपरीत होने की आशंका के आधार पर 720 किलोग्राम बेसन जिसकी अनुमानित कीमत 65 हजार रूपये थी को सीज किया गया। सदर तहसील के सोनू घाट स्थित खोया निर्माण इकाई से दूध एवं खोया के नमूने संग्रहित किए गए। इस कार्रवाई में प्रेमचंद्र, श्री राम यादव एवं नेहा त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:51:54
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
टिप्पणियां