स्वास्थ्य सुविधाओं में हर क्षेत्र में हुई वृद्धि - विजयलक्ष्मी

 स्वास्थ्य सुविधाओं में हर क्षेत्र में हुई वृद्धि - विजयलक्ष्मी

देवरिया। सलेमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदेश की राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने 50 बेड के नए अस्पताल का फीता काटकर क्षेत्रवासियों को अस्पताल की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि सलेमपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिस भी संसाधन की जरूरत पड़ेगी स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध करवाएगा। सभी सुविधा लोगों को मिलेगी। प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि अब सभी प्रकार के रोगों के जाँच के साथ चिकित्सको द्वारा मरीजों का आधुनिक सुविधाओं से इलाज किया जायेगा। कम बेड के चलते यहां पर्याप्त मरीजों को भर्ती नहीं किया जाता था उनको मजबूरी मे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाता था।अब 50 बेड के अस्पताल बन जाने से लोगो को दिक्क़तो का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि पशु अस्पताल सोनबरसा मे शिफ्ट किये जाने के बाद यहां अस्पताल के लिए पर्याप्त जमीन हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएचसी के विकास में शासन से धन की कमी नहीं होंगी।मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश झा ने कहा कि यह अस्पताल इस क्षेत्र के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। यहाँ कम खर्च में लोगों को प्राथमिक और आकस्मिक इलाज मिल पाएगा। 

उक्त अवसर पर डा. अतुल कुमार,अमरेश सिंह बबलू, मण्डल अध्यक्ष पुनीत यादव, संपूर्णानन्द गुप्ता,अभय सिंह,अमरनाथ सिंह,अशोक पाण्डेय, अभिषेक जायसवाल,अजय दूबे, अनुप उपाध्याय,लल्लन सिंह,रत्नेश मिश्रा,राजेश कुशवाहा,अमित सिंह, देवाशीष यादव, बचनदेव गोंड, अमरदत्त यादव आदि मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब