रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट संभाग स्तर पर करेगा 17 जनवरी को कारसेवकों का सम्मान

रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट संभाग स्तर पर करेगा 17 जनवरी को कारसेवकों का सम्मान

जयपुर। अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर संपूर्ण देशभर में रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रामराज्य महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कड़ी में अब राजस्थान में संभाग स्तर पर रामराज्य कारसेवक संगम समारोह आयोजित होंगे जिसमें प्रदेश के कारसेवकों को सम्मानित किया जाएगा । रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवमं रामराज्य महोत्सव के मुख्य संयोजक जगदीश ए.पंचारिया ने बताया कि सैंकडों वर्षों से हमारे राम तिरपाल एवम तंबू अर्थात टेंट में रहे और कारसेवकों के विशेष योगदान से बाइस जनवरी को हमारे रामलला अपने महल में विराजेंगे और इस कार्य के लिए सभी कारसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अतः इस अवसर पर कारसेवकों को सम्मानित करने के अभियान की शुरुआत जयपुर से होगी और संभागीय स्तर पर ये कार्यक्रम आयोजित करके कारसेवकों का सम्मान किया जायेगा। इसी क्रम में बाइस जनवरी को प्रातः काल से सायंकाल तक जयपुर शहर के चारों ओर स्थित कच्ची बस्तियों , सेवा बस्तियों एवम झुग्गी झोंपड़ियों में लगभग सवा लाख घरों में श्रीराम प्रसादी वितरण की जाएगी एवमं साथ में भगवान श्री राम का चित्र एवम ध्वजा वितरण की जाएगी।

झुग्गी झोंपड़ियों और कच्ची बस्तियों में होगा श्री राम प्रसादी का वितरण
रामराज्य महोत्सव के संयोजक प्रीतेश माथुर ने बताया कि बाइस जनवरी को रामराज्य महोत्सव के तहत ट्रस्ट द्वारा जन सहयोग से जयपुर की सैंकडों कच्ची बस्तियों और झुग्गी झोंपड़ियों में राम प्रसादी का वितरण किया जायेगा योजना अनुसार जयपुर शहर के चारों ओर स्थित करीब तीन सौ कच्ची बस्तियों के लगभग सवा लाख घरों में राम प्रसादी का वितरण किया जायेगा तथा हर घर में भगवा पताका , श्री राम का चित्र एवम अन्य सामग्री भी वितरण की जाएगी इस कड़ी में वितरण व्यवस्था में सहयोग के लिए अलग अलग संगठनों संस्थाओं को जोड़ा जा रहा है एवम बस्ती अनुसार सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है और बस्तियों के अनुसार बस्ती प्रमुख तय किए जा रहे हैं । ट्रस्ट के मुख्य मार्गदर्शक एवम पूर्व आयकर आयुक्त नरेंद्र गौड़ ने बताया कि श्री रामजन्म भूमि पर कारसेवा के दौरान अनगिनत कारसेवक राम भक्तों ने श्री राम की जन्मभूमि के लिए स्वयं को आहूत किया और अपने प्राण न्योछावर कर दिए। राम के लिए न्योछावर कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर उनके परिजनों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा ।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हस्तशिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ हस्तशिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
08 जुलाई सिद्धार्थनगर । कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित एवं कपिलवस्तु हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी...
वन महोत्सव सप्ताह के तहत किया गया पौधरोपण
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में वृहद् वृक्षारोपण अभियान- की सफलता हेतु बैठक हुई आयेाजित।
पूर्व मंत्री ने की थी लाइब्रेरी की शुरुआत, चेयरपर्सन ने पहनाया अमलीजामा, जिला काज़ी व पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन
कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक सम्पन्न, सेवाभाव से कार्य करने के निर्देश
शिक्षकों एवं छात्रों के हितों पर वार सहन नहीं किया जाएगा: संजीव शर्मा
संस्कार केशरी ने पहले प्रयास में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया परिवार का मान