जयपुर सहित 6 जिलों में सुबह-सुबह हल्की बारिश

जयपुर सहित 6 जिलों में सुबह-सुबह हल्की बारिश

जयपुर । पश्चिमी विक्षाेभ की सक्रियता से जयपुर सहित 6 जिलों टोंक, सवाई माधोपुर, सीकर, दौसा, भरतपुर में मंगलवार सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई। इन शहराें में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवा चल रही है। इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ सोमवार देर रात राजस्थान के कुछ जिलों में मौसम बदला और बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हुई। इसमें जयपुर, अजमेर, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, पाली, जालोर समेत कई जिले शामिल हैं।

देर शाम उदयपुर, कोटा, जयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाए थे। मौसम विभाग ने मंगलवार काे भी राजस्थान के पूर्वी जिलों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।

जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने मंगलवार काे राज्य के पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम साफ होने के साथ कई शहरों में सर्दी बढ़ सकती है। राजधानी जयपुर के मौसम में सोमवार को बदलाव हुआ। सुबह मौसम सामान्य रहने से धूप खिली और गर्मी का अहसास हुआ। ऐसे में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच गया। इससे लोगों ने गर्म कपड़े भी उतार दिए।

शाम को अचानक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे शाम को तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आई। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी दिनों में राजधानी का मौसम सामान्य रहेगा। श्रीगंगानगर में सबसे कम रात का न्यूनतम तापमान चार डिग्री मापा गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत  वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत
नई दिल्ली । नॉर्थम्प्टन में बुधवार को खेले गए तीसरे युवा वनडे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने...
कैबिनेट की बैठक आज, मकान के साथ दुकान बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी
जायसवाल और जडेजा की धमक से इंग्लैंड पर भारी भारत
फर्जी फैकल्टी, नकली छात्रों के सहारे मेडिकल कॉलेजों में खेल
अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुई भक्तों की टोली, पहला जत्था करेगा दर्शन
लखनऊ में दामाद ने चाकू से गला रेतकर सास और ससुर की कर दी हत्या