जोधपुर में मंत्री शेखावत के काफिले की गाड़ी पर हमला, बदमाश ने डंडे से तोड़ा कार का शीशा
On
जाेधपुर। जोधपुर में माली समाज की परंपरागत रावजी की गेर में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी पर शुक्रवार देर शाम हमला हुआ। मंडोर उद्यान के बाहर एक बदमाश ने गाड़ी का शीशा डंडे से तोड़ दिया। बदमाश भीड़ में फरार हो गया।
घटना के समय केंद्रीय मंत्री का काफिला और पुलिस टीम मंडोर उद्यान के बाहर रुकी थी। जब रावजी की गेर वहां पहुंची, तो किसी बदमाश ने खड़ी गाड़ी पर हमला कर दिया। पुलिस जब तक कुछ समझ पाती, तब तक हमलावर भीड़ में गायब हो गया।
एसीपी (मंडोर) नगेंद्र कुमार के अनुसार दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। हमलावर की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सदियों पुरानी रावजी की गेर के दौरान हुई इस घटना को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 11:29:37
भोपाल । मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अधिकतर...
टिप्पणियां