फूड फोटोग्राफी एग्जीबिशन में180 ब्लोगर्स और फोटोग्राफर का हुआ सम्मान

फूड फोटोग्राफी एग्जीबिशन में180 ब्लोगर्स और फोटोग्राफर का हुआ सम्मान

जयपुर। होटल ग्रैंड सफारी की ओर से राजस्थान फोटो फेस्टिवल के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय फूड फोटोग्राफी एग्जीबिशन का समापन हुआ। स्वादिष्ट खाने की अलग- अलग अंदाज की तस्वीरों को कला प्रेमियों ने खूब सराहा। एग्जीबिशन ने लोगों में यह संदेश दिया कि सुंदर नज़ारों या घटनाओं को ही नहीं बल्कि खाने को भी कैमरे की नज़र से देखा जा सकता है। एग्जीबिशन में 180 पार्टिसिपेंट्स की 330 फोटोज को प्रदर्शित किया गया था। यह एग्जीबिशन फोटोग्राफर्स, फूड ब्लॉगर्स के लिए बड़ा मंच बनकर उभरी। इसे कला प्रेमियों का खूब प्यार मिला। परिवार के साथ जवाहर कला केंद्र पहुंचकर लोगों ने फोटोग्राफर्स के हुनर को सराहा। रविवार को होटल ग्रैंड सफारी की ओर से इन पार्टिसिपेंट्स को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने यह अवॉर्ड्स प्रदान कर पार्टिसिपेंट्स हौसला बढाया। उन्होंने कहा कि फूड फोटोग्राफी एग्जीबिशन अपने आप में अनोखी प्रदर्शनी रही। फोटोज में व्यंजन को इस तरह दिखाया गया जैसे वह प्लेट में ही सजे हो। ऐसे प्रयासों से एक नए नजरिये का विकास होगा। झाबर सिंह खर्रा ने फूड बुक का विमोचन भी किया। इस दौरान होटल सफारी के चेयरमैन पवन गोयल- प्रमोद गोयल, टीटू प्रिंट से टीटू तनवानी, वरिष्ठ आरएएस पंकज ओझा,सीनियर आरपीएस रघुवीर सैनी, राघव गोयल, संजय कुमावत, कोमल चौहान, याशिका, दिव्या भी मौजूद रहे। ब्लॉगर विनर्स में बैंग्लोर की नंदिता शर्मा प्रथम, रूपाली रावत द्वितीय, संकेत तृतीय, मोहित- शंशाक बंसल चतुर्थ रहे। प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स विनर में राजेश कुमार सोनी प्रथम, तन्मय गुबलानी द्वितीय, साक्षी गोयल तृतीय, वरुण पांडे चतुर्थ रहे। आयोजक राघव गोयल और संजय कुमावत ने बताया कि सभी पार्टिसिपेंट्स को कैश प्राइज के साथ- साथ मेडल और सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया है। समापन समारोह में आन दी स्पॉट फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया गया। सभी पार्टिसिपेंट्स ने सेरेमनी में एक जज्बा जाहिर किया कि वे आगे भी फूड फोटोग्राफी प्रदर्शनी में हिस्सा लेते रहेंगे।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश