गाना सुनकर पाकिस्तान से दौड़ा चला आया नौजवान और सिंगर से कर ली शादी

गाना सुनकर पाकिस्तान से दौड़ा चला आया नौजवान और सिंगर से कर ली शादी

मुंबई। आज के दौर में टीवी हो या फिर फिल्में हर जगह महिला कॉमेडियन (female comedian) download (8)छाई हुई हैं लेकिन एक दौर था जब बमुश्किल ही कोई फीमेल कॉमेडियन फिल्मों में नजर आती थी. अगर हिंदी सिनेमा की पहली कॉमेडियन की बात की जाए तो वो थीं एक्ट्रेस टुनटुन जिनका असली नाम था उमा देवी खत्री. लेकिन इन्हें पहचान टुनटुन के नाम से ही मिली.

खास बात ये कि टुनटुन ना सिर्फ पहली महिला कॉमेडियन (female comedian) थीं बल्कि एक्ट्रेस और सिंगर भी रहीं. जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन गाने भी गाए. एक गाना तो इस कदर पॉपुलर हुआ और लोगों को भाया कि उसे सुनकर पाकिस्तान का एक नौजवान टुनटुन से ब्याह रचाने भारत आ पहुंचा. उस शख्स का नाम था अख्तर अब्बास काजी जो वाकई भारत आकर टुनटुन के दूल्हे बने.

career में गाए 45 गाने
शायद ही आज कोई टुनटुन (tuntun) को जानता हो लेकिन आज भी हिंदी सिनेमा में गाहे बगाहे उनका जिक्र और यादें ताजा हो जाती हैं. टुनटुन एक बेहतरीन सिंगर थीं लिहाजा उस दौर में उन्होंने 45 गाने गाए जिनमे उनकी अलग सी आवाज को काफी सराहा गया. लेकिन सबसे ज्यादा फेमस हुआ- अफसाना लिख रही हूं.

200 से ज्यादा movies में दिखीं
जब उन्हें गाने मिलने कम हो गए तब टुनटुन (tuntun) ने एक्टिंग में कदम रखा और एक बार जो उन्हें इसका चस्का लगा तो फिर एक के बाद एक वो फिल्में करती रहीं. उनकी कॉमेडी के लोग दीवाने हो चुके थे और टुनटुन का किसी फिल्म में होना मतलब कॉमेडी की डबल डोजी मानी जाने लगी थी. अपने करियर में टुनटुन ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

बचपन (Childhood) में खो दिए थे माता-पिता
टुनटुन (tuntun) का बचपन काफी दुख भरा रहा. उनके माता-पिता का मर्डर कर दिया गया था. एक भाई था जिसका निधन भी बाद में हो गया. ऐसे में उनका बचपन रिश्तेदारों के साथ बीता जो उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे. थोड़ा बड़ा होने पर टुनटुन एक बार घर से भागकर मुंबई आ गई थीं.

Tags: tuntun

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश