मुंबई के पूर्व क्रिकेटर पद्माकर शिवलकर का निधन
By Harshit
On
मुंबई। मुंबई के दिग्गज क्रिकेटर पद्माकर शिवलकर का 3 मार्च (सोमवार) को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने मुंबई के लिए 20 वर्षों तक क्रिकेट खेला, लेकिन भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके, क्योंकि उसी दौर में बिशन सिंह बेदी जैसे दिग्गज स्पिनर टीम का हिस्सा थे। बेदी ने भारतीय क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से विशेष पहचान बनाई।शिवलकर के निधन पर क्रिकेट जगत ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "यह वास्तव में दुखद खबर है। कम समय में मुंबई क्रिकेट ने मिलिंद और अब पद्माकर जैसे दो महान खिलाड़ियों को खो दिया, जिन्होंने कई जीतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।" गावस्कर ने अपनी किताब 'आइडल्स' में शिवलकर को अपने आदर्श खिलाड़ियों में शामिल किया था।
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 22:34:43
30 रक्तदानियों ने किया रक्तदान सीतापुर (तरुण मित्र)हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने जिलेवार रक्तदान शिविर आयोजित कर पूरे भारत में...
टिप्पणियां