वाहन ने बुजुर्ग को कुचला, स्थानीय लोगों ने लगाया जाम

 वाहन ने बुजुर्ग को कुचला, स्थानीय लोगों ने लगाया जाम

मुरैना। जिले में बुधवार सुबह 12 बजे बड़ी तोर गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने एक अधेड़ को कुचल दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही स्थानीय लोगों के द्वारा घटना से आक्रोशित होकर शव को सडक पर रखकर जाम लगा दिया। जानकारी के मुताबिक विजय सिंह पुत्र परमलाल जाटव निवासी चौक वारिन का पुरा अपने गांव से साइकिल के जरिए बाजार में अपनी दुकान की ओर जा रहा था, जैसे ही वह तोर गांव के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी, किंतु आधे घंटे तक पुलिस का कोई भी जवान मौके पर नहीं पहुंचा, जिसका फायदा उठाकर एक्सीडेंट करने वाला वाहन चालक भाग गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जाम को खुलवाया, साथ ही पुलिस ने मर्ग कायम कर एक्सीडेंट करने वाले वाहन चालक की तलाश भी प्रारंभ कर दी है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां