ऐतिहासिक बृहस्पति कुंड में पिकनिक मनाने गए तीन युवक बहे

ऐतिहासिक बृहस्पति कुंड में पिकनिक मनाने गए तीन युवक बहे

पन्‍ना। ऐतिहासिक बृहस्पति कुंड मे पिकनिक मनाना युवकों को महंगा पड़ा जिसमें रविवार को पन्ना जिले का एक युवक और दो सतना जिले के युवक पानी में बह गये जिनकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार पन्ना में हुई झमाझम बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर है जिसमे सबसे ज्यादा ऐतिहासिक बृहस्पति कुंड जो इन दिनों अपने पूरे सबाब पर है, जहां बड़ी संख्या में लोग हजारों फिट से गिरते पानी को निहारने आ रहे है और लापरवाही की वजह से हादसों का शिकार भी हो रहे है ताजा मामला आज दिन रविवार दिनांक 29 जून को एक बार फिर देखने को मिला जहां प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बृहस्पति कुंड में 3 युवक लापता हो गए। बताया जा रहा है कि ये तीनों लड़के जिसमें अभिषेक वर्मन निवासी जिगदहा जिला पन्ना, कृष्णा शर्मा तथा त्वरित चौधरी निवासी भरहूत नगर सतना अपने दोस्तों के साथ बृहस्पति कुंड में झरना देखने आए थे। उनके साथ आए दोस्तों ने बताया कि जब वे कुंड में नहा रहे थे, तभी अचानक वे तीनों पानी में गायब हो गए और वापस नहीं आए. दोस्तों ने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है। वही शाम करीब 5 बजे लापता लड़कों की तलाश के लिए तत्काल एक बचाव अभियान शुरू किया गया। पुलिस और होम गार्ड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और गोताखोरों की मदद से कुंड में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बचाव दल लगातार तलाशी में जुटा हुआ है, किन्‍तु देर शाम तक युवकों का पता नहीं चल सका।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश