मप्र में बारिश का सिलसिला जारी, आज ग्वालियर-चंबल समेत 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मप्र में बारिश का सिलसिला जारी, आज ग्वालियर-चंबल समेत 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भाेपाल। मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह मेहरबान है और झमाझम बारिश हाे रही है। अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न जिलों में कही तेज ताे कहीं रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार काे भी ग्वालियर, चंबल, रीवा और शहडोल संभाग के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे के दौरान साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, 1 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। इससे प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में अति भारी या भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ में एक लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव हो गया है। जिसका असर अगले 1-2 दिन में एमपी में भी देखने को मिलेगा। वहीं, प्रदेश में अभी टर्फ की एक्टिविटी बनी हुई है। यह टर्फ जिन हिस्सों से गुजर रही है, वहां भारी बारिश का अलर्ट है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है। इन सभी वजहों से मध्यप्रदेश तरबतर हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 1 जुलाई को 6 जिलों में अति भारी और 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 2 जुलाई को 5 जिलों में अति भारी और 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

इससे पहले शनिवार को 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सीधी में सवा इंच से ज्यादा पानी गिरा। छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में आधा इंच से अधिक बारिश हुई। सतना में भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। सतना के चित्रकूट में तेज बारिश हुई जिससे यहां की गुप्त गोदावरी गुफा की पहाड़ी से तेज पानी बहकर नीचे की ओर आ गया।बड़वानी के बिजासन घाट पर धुंध के कारण वाहन धीमी गति से चले। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, शिवपुरी, छतरपुर के खजुराहो, नौगांव, दतिया, गुना, बालाघाट, बुरहानपुर, सीहोर, बड़वानी, डिंडोरी, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
पटना। पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस...
काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन: तिलक वर्मा से उम्मीदें कायम, चहल रहे विकेट विहीन
डाक सेवा सुविधा या व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज का ऐसा अभिन्न हिस्सा है: मुख्यमंत्री डाॅ यादव
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर  चार्टर्ड अकाउंटेंट्स काे दी शुभकामनाएं
लोक निर्माण विभाग का वृहद वृक्षारोपण अभियान आज, एक दिन में लगाए जाएंगे एक लाख पौधे
महाकुम्भ क्षेत्र में कचरा हटाने की जनहित याचिका निस्तारित
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना : दस दिवसीय प्रशिक्षण कराने के इच्छुक अभ्यर्थियों से मांगा आवेदन